केन्द्र सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद 15 अप्रैल को खत्म हो रही है। केन्द्र 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म करने का फैसला कर भी ले, लेकिन छत्तीसगढ़ इस लॉकडाउन खत्म करने पर विचार कर सकता है। छत्तीसगढ़ अपनी सभी राज्यों की सीमाओं की सील रख सकता है। लॉकडाउन को खत्म करने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं। इसके तहत ही सीमाओं को सील रखने की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार चाहती है कि यह लॉकडाउन अप्रैल माह के अंत तक रहे। लॉकडाउन को लेकर कई राज्यों ने इसकी अवधि को बढ़ाने का अनुरोध केन्द्र सरकार से किया है। राज्य और विशेषज्ञों के अनुरोध पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है। केन्द्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक में भी लॉकडाउन पर चर्चा हुई है, अगर लॉकडाउन हटाने का फैसला केन्द्र सरकार लेती है तो राज्यों की सीमाओं में आवाजाही पर सख्त पहरा रहेगा।
सीएम ने पीएम को पत्र लिख जताई थी आशंका
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार शुरू से अलर्ट मोड पर रही है। इसके तहत केन्द्र सरकार के निर्णय से पहले ही राज्य में लॉकडाउन का निर्णय ले लिया गया था। सीएम भूपेश ने हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन खुलने के बाद की चिंता जाहिर की है। इसमें उन्होंने अंतरराज्यीय सेवाएं शुरू करने से पहले ठोस विचार करने की अपील की है। इसको छत्तीसगढ़ की सीमाओं को आगे भी कुछ दिनों तक सील रखने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।