कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अमेरिका राष्ट्रपति ट्रम्प ने मोदी से माँगी मदद
वाशिंगटन। कोरोना वायरस ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया है। मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख हो गई है और 8 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। इन कठिन परिस्थितियों में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद मांगी है। ट्रंप ने मोदी से कहा है- इस समय अमेरिका को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स की जरूरत है और इसकी पूर्ति भारत ही कर सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने काफी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स बनवाई हैं। भारत इस पर गंभीरता से काम कर रहा है। ट्रम्प ने कहा कि मैं खुद इन टैबलेट्स का सेवन करना चाहूंगा। हालांकि इसके लिए मुझे पहले डॉक्टर से बात करनी होगी। मैं भारत की तारीफ करूंगा कि वह हमारे द्वारा ऑर्डर की गईं टैबलेट्स अमेरिका भेजेगा।