दुग्ध महासंघ ने की घर पहुंच सेवा शुरू….व्हाट्सएप के माध्यम से कर सकते हैं पांच सौ रुपए की सामग्री ऑर्डर
रायपुर, 03 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट और लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित ने अपने उपभोक्ताओं को घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रही है दुग्ध महासंघ से मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को पाँच सौ रुपए की सामग्री ऑर्डर करने पर उनके बताए पते पर भेजने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दुग्ध महासंघ की ओर से उपभोक्ताओं की घर पहुँच सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर पर ऑर्डर लिए जा रहे हैं। सभी उपभोक्ता 98277 26833 नंबर पर व्हाट्सएप कर संलग्न सूची अनुसार अपनी पसंद की सामग्री का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दुग्ध महासंघ द्वारा उपभोक्ताओं के द्वारा सुबह 10.00 बजे तक किए गए ऑर्डर शाम 5.00 से 7.00 बजे तक तथा रात्रि 10.00 बजे तक प्राप्त आर्डर सुबह 8.00 से 10.00 बजे तक प्रदाय किया जाएगा।