छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने लॉकडाउन के दौरान फंसे राजस्थान और हरियाणा के मजदूरों की व्यवस्था का किया निरीक्षण
रायपुर, 03 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन में फंसे राजस्थान और हरियाणा के मजूदरों के संबंध में हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी से संपर्क स्थापित कर फंसे हुए मजदूरों की जानकारी दी गई। श्री रिजवी से मजदूरों के रूकने, खाने और आवश्यक व्यवस्था किए जाने का निवेदन किया गया। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी प्राप्त होते ही अधिवक्ता श्री शहीद सिद्दकी और श्री मोहम्मद ताहिर के साथ तत्काल लॉकडाउन में फंसे राजस्थान एवं हरियाणा के मजदूरों के ठहरने, खाने और आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया।
राज्य शासन के निर्देशानुसार धमतरी जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कचना जिला धमतरी में की गई है। श्री रिजवी ने सभी व्यवस्था, रहन-सहन, सोशल डिस्टेंस्टिंग, हाइजीन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया और जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।