स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना पुष्टि होने पर कहा कि राज्य सरकार की तैयारी पूरी है, लेकिन लोगों को खुद से सावधानी बरतनी होगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना पुष्टि होने पर कहा कि राज्य सरकार की तैयारी पूरी है, लेकिन लोगों को खुद से सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि मैं भी पब्लिक के बीच अब कम से कम रहूंगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जन जागरूकता से बड़ा किसी भी बीमारी का इलाज नहीं है. कोरोना की दवाई इस दुनिया में नहीं है. संक्रमण के इलाज से कोई भी ठीक नहीं हुआ, अगर आप ठीक हुए हैं, तो आपके शरीर में जो एंटीबॉडी होते हैं उससे ठीक हुए है. कोरोना से देशभर में 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जिन मरीजों को अलग रहने का अवसर दिया गया, वो ठीक हुए है. शरीर के अंदर की जो सिस्टम उसने कोरोना वायरस को हरा दिया.
छत्तीसगढ़ के लोगों से की अपील
मंत्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप कुछ दिनों के लिए छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाहर जाना बंद कर दीजिए. कहीं भी आपको अत्यधिक गंभीर परिस्थिति हो, तभी कही जाने का करिए. यात्रा मत करिए. एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने से बचिए. उन्होंने कहा कि अपने घर के बाहर भी कम से कम जाइए. केवल उन लोगों से मिलिए, जिनको आप अच्छे से जानते हैं.