राजाधानी में भाँजा अपने मामा के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया….आरोपी की तस्वीर रेल्वे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हुई

रायपुर। राजाधानी में एक भाँजा अपने मामा के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में बैजनाथपारा की है. इस इलाके में रहने वाले लियाकत अली ने थाने में 25 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत की. लियाकत अली ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर में दीवान के अंदर रखे 25 लाख रुपये नगद की चोरी हो गई है. लियाकतअली सब्जी और फल के करोबार वाली अब्दुला कंपनी में मुंशी है.

कोतवाली पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो, आरोपी की तस्वीर रेल्वे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हुई. लिकायत ने तस्वीर की पहचान करते हुए बताया कि आरोपी उसका भाँजा है, जो कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बुढ़ार का निवासी है. आरोपी का नाम मोहम्मद अमीन है.

सीएसपी देवचरण पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक लियाकत ने कुछ दिनों पहले होली त्योहार के कारण नगदी पैसे बैंक में ना जमकर अपने घर पर ही रख लिया था. लियाकत के भाँजा अमीन जो कि 10 दिनों से अपने मामा के घर ठहरा हुआ था को इस बात की पूरी जानकारी थी. करीब 3 दिन पहले जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था, तब लियाकत का भांजा दीवान से पैसे निकाल कर फरार हो गया. लियाकत ने इस मामले की रिपोर्ट 17 मार्च को कराई है. रिपोर्ट दर्ज कराए जिसके बाद पुलिस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. रेलवे स्टेशन लगे सीसीटीवी फुटेज में नोटों से भरे बैग ले जाते हुए अमीन कैद हो गया. फिलहाल अमीन का फोन बंद आ रहा है. उसके लोकेशन ट्रैश किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *