नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की पहल पर आरंग के विभिन्न सड़कों के मरम्मत के लिए 23.23 करोड़ रूपए स्वीकृत 

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की पहल पर आरंग के विभिन्न सड़कों के मरम्मत के लिए 23.23 करोड़ रूपए स्वीकृत 
रायपुर, 07 मार्च 2020/ नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आरंग विकासखण्ड के विभिन्न गावों मंे 16 सड़कों के मरम्मत के लिए 23 करोड़ 23 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें 15 वार्षिक मरम्मत कार्य के लिए 4 करोड़ 80 लाख और एक अन्य कार्य के लिए 18 करोड़ 43 लाख रूपए शामिल है। आरंग विकासखण्ड के इन सड़कों में नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान करने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आरंग विकासखण्ड के लिए स्वीकृत इन सड़कों में गुल्लू-समोदा-चिखली मार्ग 2.20 किलोमीटर सड़क डामर नवीनीकरण के लिए 29 लाख 96 हजार रूपए, अमसेना-कुटेला मार्ग लगभग 3 किलोमीटर सड़क में डामर नवीनीकरण के लिए 21 लाख 68 हजार रूपए, कोसमखुटा-गनौद मार्ग  2.80 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 19 लाख 36 हजार रूपए, गुल्लू अकोली मार्ग 4.20 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 28 लाख 54 हजार रूपए, भैसमुड़ी-कुलीपोटा मार्ग 2 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 15 लाख 95 हजार रूपए, बाना-गुमा-परसकोल मार्ग के 3 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 24 लाख 35 हजार रूपए, गुमा-नरसिंगपुर मार्ग के 1.60 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 13 लाख 25 हजार रूपए, पारागांव-गोईन्दा-टीला मार्ग के 2.90 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 50 लाख 55 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार पारागांव-गोईन्दा-टीला के अन्य मार्ग 2.90 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 50 लाख 55 हजार रूपए, कोसरंगी-फरहदा-खौली मार्ग के 2.30 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 45 लाख 92 हजार रूपए, मदिरहसौद-चंदखुरी मार्ग के 2.30 किलोमीटर डामर नवीनीकरण के 36 लाख 59 हजार रूपए, खौली-करही-भानसोज मार्ग के 3 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण कार्य के लिए 31 लाख 42 हजार रूपए, बरछा-मालीडीह-खौली मार्ग के 3 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के लिए 31 लाख 42 हजार रूपए, स्टेडियम से राखी चौक मार्ग के 2 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण के 45 लाख 22 हजार रूपए और चंदखुरी बस्ती से मुनगी मार्ग के 2 किलोमीटर में डामर नवीनीकरण कार्य के लिए 35 लाख 41 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *