बारसूर थाना इलाके में रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई….हादसे में 2 सीएफ जवान और 1 इंजीनियर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

बारसूर थाना इलाके में रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई….हादसे में 2 सीएफ जवान और 1 इंजीनियर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आई है. बारसूर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार रात कार अनियंत्रित होकर पलट गई है. हादसे में दो सीएफ जवान और एक इंजीनियर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की बताई जा रही है. कार क्र. सीजी 17 केटी 0916 में पांच लोग सवार होकर गीदम से बारसूर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान गणेश बाहर नाला के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए है. कार में सवार पांचों लोग अंदर ही दब गए, कोई भी बाहर निकल नहीं पाया. रात का समय होने के कारण कोई इनकी मदद भी नहीं कर सका. जिस वजह से सभी ने अंदर ही दम तोड़ दिया. मृतकों सुरेंद्र ठाकुर, रामधर पांडे, सुखलाल पांडे, अनिल परसुल और राजेश है.

एसडीओपी गवर्णा ने बताया कि कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. उनके मोबाइल पर फोन आ रहा था. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वो कुछ देर में पहुंच जाएंगे.

बता दें कि इसी सड़क पर बीते जनवरी महीने में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. बारसूर से गीदम सड़क पर इसी तरह से बीच-बीच में हादसे होते है. सड़क पर मार्गदर्शन पट्टिका, अंधा मोड़, गति नियंत्रण स्लोगन भी नहीं लिखा हुआ है. यही हादसे की वजह बन रही है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *