छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दसवां दिन…… आज कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण लाया जाएगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दसवां दिन…… आज कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण लाया जाएगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दसवां दिन है. विधानसभा में आज कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण लाया जाएगा. सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरु होगी. 26 विषयों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा.

इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अलग-अलग विषयों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे. चार याचिकाओं की प्रस्तुती के साथ ही अशासकीय संकल्प भी पारित किए जाएंगे.

बता दें कि गुरुवार को सदन में शराब की अवैध बिक्री को लेकर ननकीराम कंवर और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा था. तब आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था अवैध ब्रिकी पर कार्यवाही होगी. वहीं विधानसभा में विधायकों के एक सवाल पूछने पर 10 लाख रुपये का खर्च आता है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कई सवालों से बचने के निर्देश दिये थे. जिसका नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सवालों के स्वरूप पर कटौती किये जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *