जोश 2020 : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीरता आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को किया सम्मानित
सांस्कृतिक संध्या में प्रख्यात गायक श्री कैलाश खेर और हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव ने दर्शकों में देर रात तक बांधा शमां
रायपुर, 05 मार्च 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में कल रात आयोजित जोश 2020-एक शाम छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम कार्यक्रम मंे शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग और स्वराज न्यूज चैनल तथा वेब मीडिया लल्लूरामडॉटकाम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के शहीद पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए वीरता आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में सुफियाना अंदाज के प्रख्यात गायक श्री कैलाश खेर ने अपनी सुमधुर गायकी और हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव ने देर रात तक दर्शकों को अपने आकर्षण में बांधकर कार्यक्रम में शमां बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सम्बोधित करते हुए आम आदमी की सुरक्षा और क्षेत्र की शांति व्यवस्था में अहम भूमिका के लिए पुलिस जवानों के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम में वीरता आदि के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया। इससे पहले शहीद पुलिस जवानों के कार्यो का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों सहायक आरक्षक स्व. श्री कैलाश नेताम-दंतेवाड़ा, आरक्षक स्व. श्री अरविंद मिंज-बीजापुर, सहायक आरक्षक स्व. श्री सुक्कू हपका-बीजापुर, सहायक आरक्षक स्व.श्री चैतूराम कड़ती-बीजापुर के परिवारजनों को शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्य क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्य करने वाले पुलिस जवानों, कार्य क्षेत्र में कार्य करते हुए घायल पुलिस कर्मियों और खेल तथा विवेचना, कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन जनता से बेहतर सम्पर्क कर विभाग की छबि बेहतर बनाने वाले पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गृह तथा लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, वन तथा पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।