धर्मस्व मंत्री श्री साहू ने राजिम में मेला स्थल का किया निरीक्षण श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन कर श्री साहू ने प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना
रायपुर, 19 फरवरी 2020/ पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज गरियाबंद जिले के अंतर्गत राजिम मेला स्थल में पहुंचकर राजिम माघी पुन्नी मेला की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने यहां विभागीय स्टॉल, सांस्कृतिक मंच, संत-समागम क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। धर्मस्व मंत्री श्री साहू ने निरीक्षण के दौरान राजिम में त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना की। यहां से मंत्री श्री साहू संत समागम क्षेत्र पहुंचे। संत समागम में बने कुटिया, डोम, भोजन शाला, भंडार गृह के व्यवस्थाओं की जानकारी ली। धर्मस्व मंत्री ने मंशानुरूप इस आयोजन को साकार करने के लिए विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। मंत्री श्री साहू ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े लोक खेलों, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान समन्वयक एवं स्थानीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सुधीर दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि अशोक श्रीवास्तव, नागेन्द्र वर्मा, श्री मुकुंद मेश्राम उपस्थित थे।