जंगल से थाना बासागुड़ा मे पंजीबद्ध अपराध के फरार 05 आरोपी एवं 02 स्थाई वारंटियों को पकड़ा
बीजापुर/ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुदरराज पी के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु कोमल सिंह, केरिपु 168 कमांडेंट श्री विनय कुमार चौधरी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना बासागुड़ा से जिला बल एवं केरिपु बल की संयुक्त टीम नक्सली गश्त सर्चिंग, नक्सल आरोपियों एवं वारंटियों की पता तलाश में रवाना हुई थी । जरिये मुखबीर की सूचना पर तर्रेम के जंगल से थाना बासागुड़ा मे पंजीबद्ध अपराध के फरार 05 आरोपी एवं 02 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया । आरोपी उईका शंभू पिता उईका भीमा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन तर्रेम थाना बासागुड़ा , पुनेम बुधु पिता बक्का उम्र 26 वर्ष साकिन तर्रेम थाना बासगुड़ा, पुनेम मोटू पिता लखमू उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुड़ा थाना बासागुडा, सेमला पोदिया पिता सेमला पाण्डू उम्र 29 वर्ष साकिन कोरसागुड़ा, उक्त आरोपी थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 15/2019 में शामिल थे जो दिनांक 22.11.2019 को पुलिस पार्टी पर सारकेगुड़ा एवं तर्रेम के मध्य विस्फोट करने की घटना में शामिल थे । आरोपी उईके शंभु द्वारा विस्फोटक सामग्री एवं उपकरण डम्प कर रखने बताये जाने पर मेमोरंण्डम पर तर्रेम जंगल से विस्फोटक सामग्री एवं उपकरण बरामद किया गया । उईका सुकमा पिता उईका कन्ना उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन तर्रेम थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 14/2019 में शामिल थे जो ग्राम तर्रेम के ग्रामीण को पुलिस-मुखबीरी के शक में हत्या कर दिये थे । इसके अलावा स्थाई वारंटी ओयाम सोमलु पिता बैरा उम्र 24 वर्ष के विरुद्ध 1 स्थाई वारंट और डोडी आयतु पिता पाण्डु उम्र 38 के विरुद्ध 3 स्थाई वारंट लंबित पाया गया l थाना भोपालपटनम के द्वारा की गई कार्यवाही मे 1 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया lप्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी व स्थाई वारंटियो को दिनांक 18.02.2020 को न्यायालय पेश किया गया l