खाद्य एवं संस्कृति मंत्री भगत शामिल हुए नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में…….कालीपुर और पोपरेंगा में पंचायत भवन निर्माण की घोषणा
रायपुर, 18 फरवरी 2020/ खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत आज सरगुजा जिले के बतौली जनपद के शांतिपारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री भगत ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे जनता की सेवा तथा अपने क्षेत्र में विकास का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने का प्रयास करें।
श्री भगत ने इस मौके पर नवीन पंचायत कालीपुर एवं पोपरेंगा के लिए पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने सैला नर्तक दल को 20 हजार रूपए एवं राज्यगीत प्रस्तुत करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली को 10 हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली की कुमारी सुशांति टोप्पो, कुमारी रंजीता तिग्गा, कुमारी प्रीति बाई, कुमारी निशा तिग्गा, कुमार पूनम देवागन, कुमारी बसंती तिग्गा, कुमारी सविता पैकरा तथा शासकीय हाई स्कूल गणेशपुर की कुमारी गायत्री राजवाड़े को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, आदिवासियों, श्रमिकों तथा आम जनता के हित में कार्य कर रही है। लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा भोजन जैसे बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी के तहत नाला निर्माण, गोठानों का निर्माण, कम्पोष्ट खाद निर्माण तथा बाड़ी विकास में अब तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार सड़क एवं बिजली के विस्तार की भी समीक्षा की जाएगी। जनपद पंचायत बतौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत बतौली में एक नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, 12 जनपद सदस्य, 42 सरपंच तथा 606 पंच हैं।
कार्यक्रम में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी .एस. सिंहदेव की माता स्व. श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव को 2 मिनट मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जन पंचायत बतौली के अध्यक्ष श्रीमती सुगिया मिंज, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा पैकरा बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।