रायपुर में राहुल गांधी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता ने एक बेतुका बयान दिया
रायपुर। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के बयान कि देश का बेरोजगार युवा डंडे से मार लगाएगा से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के रायपुर में राहुल गांधी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता ने एक बेतुका बयान दे दिया। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूरा देश शर्मसार हुआ है इनके कथन से। अपने नाना,परदादा के नाम से राजनीति कर रहे हैं, प्रधानमंत्री के लिए इन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा का स्पष्ट मानना है मानसिक रूप से राहुल गांधी रोगी हो गए हैं। संजय श्रीवास्तव ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से विक्षिप्त तक कह दिया। उन्होंने कहा कि इनका देश की राजनीति में कहीं कोई स्थान नहीं होना चाहिए। राजनीति में हमारी विचारधारा अलग है पर प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से निवेदन है कि राहुल गांधी का मानसिक इलाज तत्काल कराएं।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम 6 महीने बाद घर से भी नहीं निकल पाएंगे। देश का बेरोजगार युवा उन्हें डंडे से मार लगाएगा। राहुल गांधी के इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने एतराज जताकर निंदा भी की थी। गुरुवार को रायपुर के आजाद चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। पुतलादहन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई। नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डीसी पटेल ने कहा कि भाजयुमो की ओर से राहुल गांधी के पुतलादहन की सूचना मिली थी। प्रदर्शनकारियों ने छीना-झपटी की थी। पुतलादहन करने परमिशन नहीं होती है। इसलिए मना किया गया था बावजूद इसके पुतला दहन किया गया है। आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी।