सुपोषण चौपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया “कुपोषण छोड़ो छत्तीसगढ़ घर-घर पोषण व्यवहार अपनाबो सुपोषित छत्तीसगढ़ बना बो”

सुपोषण चौपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया “कुपोषण छोड़ो छत्तीसगढ़ घर-घर पोषण व्यवहार अपनाबो सुपोषित छत्तीसगढ़ बना बो”

रायपुर/06 फरवरी 2020। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जिसमें छत्तीसगढ़ को कुपोषण से दूर कर सुपोषण छत्तीसगढ़ का नारा दिया गया। सुपोषण छत्तीसगढ़ चौपाल की शुरुवात पश्चिम विधानसभा की वार्ड नंबर 19 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड से की गई । वार्ड नंबर 19 बड़ा अशोक नगर आगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण चौपाल मनाया गया आंगन बाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर ने बताया कि महीने की प्रथम गुरुवार एवं तृतीय गुरुवार को सुपोषण चौपाल मनाया जाता है सुपोषण चौपाल में गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं के आहार पर विशेष ध्यान दिया जाता है ओर साथ ही यह भी बताया जाता है कि गर्भावस्था के दौरान किस तरह गर्भवती माताएं भरपूर मात्रा में पोषण आहार ग्रहण करे गर्भवती महिलाएं अंकुरित भोजन ग्रहण करें तो स्वस्थ शिशु होंगे सुपोषण चौपाल में गर्भवती माताओं की गोद भराई नवनिर्वाचित पार्षद मंजू वारेंद्र साहू के हाथों किया गया साथ ही अन्नप्राशन किया गया महतारी जतन योजना के अंतर्गत 8 गर्भवती महिलाओं को ,माताओं को गर्भ भोजन दिया गया पार्षद मंजू वारेंद्र साहू ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माताओं को अपने आहार पर, पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए अंकुरित भोजन करना चाहिए जिससे बच्चे तंदुरुस्त एवं कुपोषण मुक्त होंगे। सुपोषण चौपाल के अंतर्गत रीता चौधरी मैडम ने गर्भवती माताओं एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियो से संकल्प लिया कि कुपोषण छोड़ो छत्तीसगढ़ घर-घर पोषण व्यवहार अपनाबो सुपोषित छत्तीसगढ़ बना बो। 
छत्तीसगढ़ राज्य को बने 19 साल हो गए हैं। इन 19 सालों में आज भी छत्तीसगढ़ में कुपोषण बना हुआ है जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी ने दूरस्थ इलाको में देखा कि आज भी कितने बच्चे कुपोषित हैं और छत्तीसगढ़ राज्य की गिनती कुपोषण की राज्य में आती है तभी उन्होंने शपथ लिया कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण से दूर कर सुपोषण युक्त बनाना है। इन्होंने पहले ही दिन से इसकी शुरुआत की और आज छत्तीसगढ़ सुपोषण की ओर अग्रसर है जिसके द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को सुपोषण चौपाल मनाया जाता है । आज भी वार्ड नंबर 19 में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में प्रथम गुरुवार को सुपोषण चौपाल मनाया गया जिसमें वार्ड नंबर 19 के पार्षद मंजू वारेंद्र साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ विकास पाठक, वजन चंद्राकर, विनय मिश्रा, पोषण साहू, मोहन सेन,एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर रीता चौधरी, सुजाता भेलावे,ममता ढिढि, किरण, उर्मिला एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *