रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार शाम को दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए. भूपेश बघेल दिल्ली विधानसभा में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करेंगे. वहीं दौरे के दौरान कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगी याचिका को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि रमन सिंह के राज में केवल भ्रष्टाचार ही हुआ है, जिसकी दिन ब दिन परते खुल रही हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा वालों को आता कुछ नहीं है. गाय, गंगा, मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान, श्मशान, हिंदुस्तान, पाकिस्तान यही आता है. यही कर रहे हैं.
आम बजट को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे देश के नवरत्नों को भेजा जा रहा है. सभी सेक्टरों से पैसे निकाल लिए गए हैं. जिस जमीन की कीमत कल तक लाखों में थी आज वो करोड़ों में हो गई. अगर इसी तरह से 5 ट्रिलियन डॉलर का बजट लाना चाहते हैं तो मैं कुछ नहीं कह सकता.
छत्तीसगढ़ में बजट सत्र और बजट पर सीएम ने कहा कि प्रदेशभर के लोगों से राय लिया हूं, उद्योग जगत के साथ-साथ सबसे बात किया हूं, किसानों से बात हुई है, मंत्रिमंडल के साथियों से भी चर्चा कर रहा हूं, सबसे चर्चा करके बजट आयेगा.
भूपेश बघेल ने दिल्ली के गोलीकांड पर बड़ा बयान दिया. गोडसे की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप इसको जोड़ कर देखें 30 जनवरी 1948 से और कल भी 30 जनवरी 2020 थी. उस दिन भी एक हत्यारे ने गोली चलाई थी गांधी जी के सीने में गोली चलाई थी और वह भी भगा नहीं था. इसने भी गोली चलाई है, देश की जनता को ललकारते हुए गोली चलाई. यह भी नहीं भागा यानी दोनों की विचारधारा मिलती जुलती है.
पंचायत चुनाव के नतीजों पर सीएम कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस अच्छा परफोर्म करेगी. नगरीय निकाय चुनाव की तरह इसमें भी जीत दर्ज होगी.