15 साल रमन सरकार का नारा रहा, खाओ और खाने दों…..जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिये कहते थे, न खांउगा न खाने दूंगा
रायपुर/ 31 जनवरी 2020। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 15 साल रमन सरकार का नारा रहा खाओ और खाने दो। जनता की आंखो में धूल झोंकने के लिये कहते थे न खाउंगा न खाने दूंगा। भ्रष्टाचार, घोटाले और कमीशनखोरी के रमन सिंह सरकार के 15 साल कभी नहीं भूलेगा छत्तीसगढ़। रमन सिंह सरकार में जो घोटाले हुये 1000 करोड़ का यह घोटाला उसी का एक नया अध्याय है। दरअसल रमन सिंह जी की सरकार घोटालों की ही सरकार थी। एनजीओ के माध्यम से प्रदेश के लाखों करोड़ रूपए सरकार ने बर्बाद कर दिए। अभी ऐसे कई मामले निकलेंगे। कांग्रेस की सरकार इन दोरंगी घोटालों को उजागर करने में लगी हुयी है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का बचाव करके रमन सिंह ने दरअसल अपना बचाव किया है। मोदी सरकार की मंत्री रेणुका सिंह के विभाग में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुये एक हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है।
ऽ मंत्री मंडल के सामूहिक जिम्मेदारी के सिद्धांत के चलते सरकार के मुखिया होने के नाते रमन सिंह जी इन घोटालों से अपना दामन कैसे बचा सकते है?
ऽ मोदी जी, इस घोटाले का कब संज्ञान लेंगे?
ऽ संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही करेंगे? यह भी मोदी जी छत्तीसगढ़ के लोगों को बतायें।
ऽ मोदी जी यह भी बतायें कि न खाउंगा न खाने दूंगा का क्या हुआ?
ऽ न खाउंगा न खाने दूंगा का नारा छत्तीसगढ़ के लिये नहीं था क्या?