मुंगेली। जिले में एक बार फिर की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. मुंगेली विकासखंड के घूठेली गांव में पंचायत भवन मतदान केंद्र स्थल को बदलकर हर बार की तरह प्राथमिक स्कूल को ही मतदान केंद्र बना दिया गया है. क्योंकि पंचायत भवन को बनाए जाने को लेकर गांव में विवाद छिड़ गया था. इस खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था
दरअसल प्रशासन ने यहां पंचायत भवन को मतदान केंद्र बनाया था, जबकि हर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्राथमिक स्कूल को ही मतदान केंद्र बनाया जाता रहा है. इस बार मतदान केंद्र स्थल प्राथमिक स्कूल को परिवर्तित कर पंचायत भवन कर दिया गया था. जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति भी दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीण ने चुनाव बहिष्कार का मूड बना लिया था.
जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा और पूरे मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने गंभीरता से लिया. राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराते हुए स्कूल भवन को ही मतदान केंद्र बनाए हेतु अनुमोदन करवाया.
जिसके बाद कलेक्टर की पहल पर चयनित मतदान केंद्र पंचायत भवन को परिवर्तित कर प्राथमिक स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं जनहित से जुड़े इस मुद्दे को उठाने के लिए ग्रामीणों ने के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.