दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नौकरियों के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होने कहा कि सरकार नौजवानों को नौकरियां देने में बुरी तरह फेल हुई है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है 3 करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग। तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है।’ उन्होंने नौकरियों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।
प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार बेरोजगार नौजवानों को नौकरी देने में बुरी तरह असफल रही है। जिसके चलते वह देश के नौजवानों का ध्यान एनआरसी जैसे गैर जरूरी मुद्दों को उठाकर उन पर लगा रही है। उनके साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं को नौकरी देने में बुरी तरह असफल रही है।