राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है……… पुलिस परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल किया
रायपुर। राजधानी में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की तैयारी जोरों पर चल रही है. शुक्रवार को पुलिस परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल किया गया, जिसका जायजा खुद डीजीपी डीएम अवस्थी ने लिया. डीजीपी ने कहा कि होने वाले कार्यक्रम में थोड़ा बहुत बदलाव की जरूरत है. जिसे आज और कल तक ठीक कर लिया जाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर कई अनोखे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
डीएम अवस्थी ने कहा इस बार गणतंत्र दिवस में महाराष्ट्र की प्लाटून छत्तीसगढ़ आई है और हमारी प्लाटून महाराष्ट्र गई है. 26 जनवरी की परेड में बहुत सारी चीजें नई है. हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि पिछली बार जो हमारे परेड थी उससे और अच्छी परेड हो. फुल ड्रेस रिहर्सल में अभी कुछ कमियां है जिसे हम दूर करेंगे.
8 राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बैठक आज
डीजीपी ने कहा कि आज सेंट्रल काउंसिल की बैठक है. उसका एजेंडा आया है उसी के अनुसार मीटिंग होगी. 8 राज्यों की महत्वपूर्ण बैठक है. उसमें 8 राज्यों के प्रतिनिधि आए हुए हैं. इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस उसे होस्ट कर रही है. जहां तक प्रवीण सुमानी अपहरण का मामला है अंतर राज्य पुलिस का जो समन्वय है उसका बेहतर परिणाम है और अंतर राज्य समन्वय के परिणाम हमें नक्सल क्षेत्रों में भी मिला है. अभी किडनैपिंग में भी मिला हैं और आगे भी इसी प्रकार से मिलते रहेंगे बहुत सारे विषय है जो आज आपको पता चल जाएंगे.