महाराष्ट्र में आयोजित एक समारोह में किसानों के मुद्दे पर नाना पाटेकर सरकार पर जमकर बरसे : किसान ‘भिखारी’ नहीं है कि सरकार कर्ज माफी का झुनझुना पकड़ा देती है,

दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अपनी बेबाक बयानी और सामाजिक कामों में भागीदारी के लिए जाने जाते हैं। अब नाना ने किसानों को लेकर सरकारों पर हमला बोला है।

महाराष्ट्र में आयोजित एक समारोह में किसानों के मुद्दे पर नाना पाटेकर सरकार पर जमकर बरसे। नाना पाटेकर ने कहा, ‘अगर सरकारें पैसे नहीं देती हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसानों को कर्जमाफी नहीं चाहिए। हमें उन्हें भावनात्मक सपोर्ट और धीरज देना चाहिए। हमें उनसे बात करनी चाहिए। अकेले कर्जमाफी से कुछ नहीं होगा। किसान भिखारी नहीं हैं।’

किसानों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में नाना की बात का मौजूद किसानों ने भरपूर समर्थन किया। उधर सोशल मीडिया पर भी लोग नाना के इस बयान को सराह रहे हैं। गौरतलब है कि नाना पाटेकर अपने नाम फाउंडेशन के जरिये महाराष्ट्र में किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। जब नाना ने ये बयान दिया तो कार्यक्रम में कई नेता भी मौजूद थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *