गुरूघासीदास केन्द्रीय विष्वविद्यालय के कुलपति महोदया प्रषासन चलाने में पूरी तरह से विष्वविद्यालय को बाहरी तत्वों का अड्डा बनाने का कार्य कर रही है। एक पार्टी विषेश के लिए काम कर रही है-अभय नारायण राय

गुरूघासीदास केन्द्रीय विष्वविद्यालय के कुलपति महोदया प्रषासन चलाने में पूरी तरह से विष्वविद्यालय को बाहरी तत्वों का अड्डा बनाने का कार्य कर रही है। एक पार्टी विषेश के लिए काम कर रही है-अभय नारायण राय

बिलासपुरः23 जनवरी 2020/ पिछले 7 दिनांे से छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरूघासीदास केन्द्रीय विष्वविद्यालय अराजकता का षिकार हो रखा है। नियमित छात्रों केा बाहरी छात्र लगातार आकर मार-पीट कर रहे है। गुण्डागर्दी कर रहे है। चाहे एनसीआर का विरोध करने वाले छात्र हो या छात्र संघ चुनाव लडने वाले छात्र नेता हो उन्हें दबाया जा रहा है। इन सब घटनाओं पर केन्द्रीय विष्वविद्यालय के कुलपति श्रीमती अंजली गुप्ता आंख मुंदकर बैठी है। प्रतिदिन की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुये प्रदेष कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि इस विष्वविद्यालय को स्थापित करने के लिए बिलासपुर के छात्र नेताओं व नागरिकों ने लंबा संघर्श किया तब जाकर पहले राज्य का विष्वविद्यालय स्थापित हुआ फिर उसे अपग्रेड करके मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह जी ने केन्द्रीय विष्वविद्यालय का दर्जा दिया। जिस मंषा से इस विष्ववि़द्यालय की स्थापना की गयी थी सारी आषांए एवं उद्देष्य वर्तमान कुलपति ने विफल कर दिया है। जबसे वर्तमान कुलपति ने कार्यभार ग्रहण किया है लगातार षिक्षा के स्तर में गिरावट हो रही है। एक भी नया कोर्स या ऐकेडमिक में कोई वृद्धि करने वाला कार्य नही हुआ है। तन्खाह केन्द्रीय विष्वविद्यालय बिलासपुर से लेती है और नौकरी आरएसएस के मुख्यालय नागपुर का करती हैं। लगातार आरएसएस से संबंधित संगश्ठनों की गोश्ठीया छात्रों के बीच करायी जाती है। काष्मीर बचाओं फोरम मंच, एनआरसी और सीएए के समर्थक संगठनों की गोश्ठीयां लगातार हो रही है। अभी हाल ही में छत्तीसगढ  के भाजपा नेता ओ.पी.चैधरी एनआरसी के समर्थन मेें छात्रों के बीच सभा करके गये है। गेस्ट हाउस और सभागारों का उपयोंग एक पार्टी विषेश के नेताओं के लिए ही किया जा रहा हैं विष्वविद्यालय के अंदर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद को ख्ुाली छुट प्रदान कर दी गयी है ऐसा लगता है। आज एनआरसी के विरोध में छात्र अपना प्रदर्षन कर रहे थे तो उन्हें बाहरी छात्रों ने जो एक विषेश छात्र संगठन समर्पित पदाधिकारी थे उन लोगो ने मारपीट की और पीढित छात्रों से बात करने को कुलपति तैयार भी नही थें।
अभय नारायण राय ने विष्वविद्यालय की चिन्ता करते हुये कहा कि विष्वविद्यालय में घटित घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि कुलपति महोदया को विष्वविद्यालय के ऐकेडमिक स्तर की चिन्ता नही है बल्कि षाखा चलाने की चिन्ता है। अभय नारायण राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये षहर के उन तमाम पूर्व छात्र नंेताओं व चिंतकों से अपील की है जिन लोगो ने केन्द्रीय विष्वविद्यालय की स्थापना के लिए संघर्श किया है कि अब विष्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में हस्तक्षेप करने का समय आ गया है क्योकि जिस तरह का महौल विष्वविद्यालय में है आने वाले सत्र में देष भर से हो रहे एडमिषनों में कमी आयेगी और विष्वविद्यालय का स्तर गिरता चला जायेगा। वर्तमान कुलपति को यहा से हटाने व विष्वविद्यालय के स्तर  को बचाने के लिए संघर्श करने का समय आ गया है हम सब को मिलकर जिला प्रषासन से बात करनी चाहिए कि वहां की हो रही घटनाओं पर निगाह रखे और बाहरी तत्वों का प्रवेष विष्वविद्यालय में बंद करावे। महान संत के नाम पर स्थापित विष्वविद्यालय को किसी दल विषेश का प्रचार करने के लिए उपयोग न होने दिया जावे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *