प्रदेश में अब तक 23 लाख मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग

प्रदेश में अब तक 23 लाख मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग
रायपुर, 21 जनवरी 2020/ खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से अब तक 49 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इनमें से अब तक 23 लाख तीन हजार 313  मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग किया जा चुका है। पंजीकृत मिलरों को उपार्जन केन्द्रों से धान उठाने के लिए 26 लाख सात हजार 476 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी कर दिया गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के बस्तर जिले में 24 हजार 979 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 342 मीट्रिक टन धान, दंतेवाडा जिले में 712 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 65 हजार 421 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 23 हजार 962 मीट्रिक टन, नारायणपुर में एक हजार 626 मीट्रिक टन, सुकमा में तीन हजार 586 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में एक लाख 82 हजार 974 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में दो लाख 33 हजार 827 मीट्रिक टन, कोरबा में 32 हजार 834 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 64 हजार 551 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में एक लाख 86 हजार 865 मीट्रिक टन, बालोद में 97 हजार 512 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 71 हजार 201 मीट्रिक टन और दुर्ग जिले में एक लाख 54 हजार 197 मीट्रिक टन धान का उठाव मिलरों द्वारा किया गया है।
कबीरधाम जिले में 43 हजार 620 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग हो चुका है। राजनांदगांव जिले में एक लाख 22 हजार 650 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार में 90 हजार 988 मीट्रिक टन, धमतरी में एक लाख 68 हजार 120 मीट्रिक टन, गरियाबंद में 49 हजार 313 मीट्रिक टन, महासमुन्द में दो लाख चार हजार 138 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में दो लाख 70 हजार 197 मीट्रिक टन, बलरामपुर में 39 हजार 402 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 32 हजार 637 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 33 हजार 639 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 51 हजार 257 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 52 हजार 804 मीट्रिक टन धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से पंजीकृत मिलरों द्वारा किया गया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *