एमआईसी घोषणा करते ही बोले एजाज़ः काम ठीक नहीं रहा तो छह महीने में निकाल-बाहर

एमआईसी घोषणा करते ही बोले एजाज़ः काम ठीक नहीं रहा तो छह महीने में निकाल-बाहर

रायपुर। रायपुर के नये महापौर एजाज़ ढेबर ने आज शाम अपनी मेयर इन कौंसिल की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि लगातार काम की समीक्षा करते रहूंगा। जिन एमएआईसी सदस्य का भी परफार्मेंस कमजोेर पाया गया उन्हें छह महीने में हटा दिया जाएगा।

महापौर एजाज़ ढेबर ने अपनी निगम सरकार में विभागों का बंटवारा कुछ इस तरह किया है- 1. ज्ञानेश शर्मा लोक कर्म, 2. रितेश त्रिपाठी सामान्य प्रशासन एवं विधि विधायी, 3. श्री कुमार मेनन नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा, 4. अंजनी विभार राजस्व, 5. सतनाम पनाग जल कार्य, 6. नागभूषण राव यादव खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, 7. अजीत कुकरेजा अग्नि शमन विद्युत एवं यांत्रिकी, 8. समीर अख्तर वित्त लेखा एवं अंकेक्षण, 9. सहदेव व्यव्हार गरीबी उप शमन एवं सामाजिक कल्याण, 10. द्रौपदी हेमंत पटेल महिला एवं बाल विकास, 11. सुंदर जोगी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, 12. जितेन्द्र अग्रवाल खेलकूद एवं युवा कल्याण, 13. सुरेश चन्नावार पर्यावरण एवं उद्यानिकी, 14. आकाश तिवारी संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण।

एमआईसी की घोषणा के बाद एजाज़ ढेबर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वरिष्ठता के हिसाब से विभागों का बंटवारा किया गया है। खासकर जो अच्छा बोलते हैं उन्हें महत्वपूर्ण जगह दी गई है। 5-6 दिनों में जोन अध्यक्षों की भी घोषणा हो जाएगी। जल्द एमआईसी की बैठक लूंगा। हर छह माह में एमआईसी की बैठक होगी। जिनका काम ठीक नहीं पाया गया हटा दिया जाएगा। क्या नगर निगम में डिप्टी मेयर (उप महापौर) होना चाहिए, सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है। ऊपर से कोई निर्देश आया तो उसका पालन किया जाएगा। महापौर ने कहा कि निगम के अंतर्गत आने वाली स्कूलों को दिल्ली की स्कूलों जैसा बनाएंगे। इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लेंगे। एक सवाल के जवाब में महापौर ने कहा कि एकाध हफ्ते में नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का मामला सुलझ जाएगा। इसके बाद बसें वहां से संचालित होंगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *