निर्भया कांड के दोषियों को एकसाथ फांसी के फंदे पर लटकाए जाएंगे
दिल्ली। देश को झकझोर कर रख देने वाले निर्भया कांड के दोषियों को मौत देने के सारे इंतजाम कर लिये गये हैं।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल के अंदर फांसी के तख्ते बनाने का काम दिल्ली के लोक निर्माण विभाग को सौंपा था। जिसे विभाग ने बीते सोमवार को पूरा कर लिया। तिहाड़ जेल के अधिकारी अब सिर्फ इन दरिंदों को फांसी देने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल में 6 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की फांसी की तैयारी अंतिम चरण में है। दोषियों अक्षय, पवन, विनय और मुकेश के डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट 7 जनवरी को सुनवाई करेगा।