बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत……..गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ और मुआवजा को लेकर किया चक्काजाम 

बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत……..गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ और मुआवजा को लेकर किया चक्काजाम 

कोरिया। घर के टंकी में पानी देखने गई रुबीना बेगम की 11 केवी बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ और मुआवजा को लेकर चक्काजाम कर किया। विद्युत विभाग के तत्काल मुआवजा देने के साथ 4 लाख रुपए देने की घोषणा और तार शिफ्टिंग के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया।

बता दे बैकुंठपुर के डबरीपारा इलाके से होकर 11 केवी तार गुजरी है, जिससे चिपककर रुबीना बेगम की मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने चक्का जाम किया, जिससे बैकुंठपुर से खड़गवां/चिरिमिरी जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग 2 घण्टे बाधित हुआ। जानकारी मिलने पर विद्दुत विभाग के अधिकारी, बैकुण्ठपुर एसडीएम सहित सिटी कोतवाली का अमला मौके पर पहुंचा।

आंदोलन कर रहे लोगों से चर्चा के बाद मृतक के परिजन को तत्काल मुआवजा के तौर पर 20 हजार रुपए व उसके बाद 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा तार शिफ्टिंग का आश्वासन दिया। चक्काजाम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और सम्बंधित लोगों से चर्चा कर चक्काजाम हटाने मुआवजा दिलाने में सहयोग किया.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *