महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज सरकार का विस्तार होगा…विस्तार में 36 नए मंत्रियों को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है
दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा अघाड़ी सरकार का आज विस्तार होगा। उनके कैबिनेट विस्तार पर सबकी नजरें लगी हैं।
सरकार गठन के एक महीने के बाद ये पहला कैबिनेट विस्तार होगा। माना जा रहा है कि इसमें शरद पवार की सहमति के बाद ही मंत्रियों को पद दिये जाएंगे। सभी की निगाहें इस पर लगी हैं कि गठबंधन में शिवसेना के सहयोगी एनसीपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री के तौर पर किसका नाम आगे बढ़ाया जाएगा।
माना जा रहा है कि आज होने वाले विस्तार में 36 नए मंत्रियों को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। जिसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की संख्या के आधार पर मंत्रिमंडल में पद दिये जाएंगे।