संकल्प पत्र के बहाने उन्होंने भुपेश सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया………. ओपी चौधरी ने शायराना अंदाज में कहा कि कांग्रेस का कोई सगा नही, ऐसा कोई नही जिसको कांग्रेस ने ठगा नही हैं
रायगढ़ / सप्ताह भर पहले कोडातराई में भाजपा की ओर से किसानों के हक की लड़ाई के लिये धरना देने वाले ओपी चौधरी सोशल मीडिया के निशाने पर थे । उनके विरोधियों ने धरने में भीड़ कम होने का आरोप लगाया लेकिन वे ये बात स्थापित नही कर पाए कि ओपी चौधरी ने धान खरीदी को लेकर अब तक जो आरोप लगाए वो सरकार झूठे है । सोशल मीडिया में भीड़ कम होने के आरोपो का कोई जवाब देने की बजाय ओपी चौधरी ने बिलासपुर में युवाओ के एक सेमिनार आयोजित किया जिसमें युवाओ का जोश उत्साह रहा । इस आयोजन में युवाओ का जबरजस्त उत्साह रहा । किसानों की भीड़ गिनने वाले इस आयोजन की भीड़ को मुँह बाए देखते रहे । आज ओपी ने बतौर स्टार प्रचारक रायगढ़ के आधा दर्जन वार्डो धुंआ धार प्रचार किया । सभी वार्डो में ओपी की मांग रही । जनसम्पर्क के दौरान युवाओ का उत्साह जबरजस्त रहा। जिला भाजपा कार्यालय में अपरान्ह भाजपा संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए ओपी ने बड़ी चतुराई से भूपेश बघेल को निशाने पर रखा । उधर भूपेश एक साल पूरा होने पर जनता से मुखातिब थे इधर ओपी ने इस एक साल को छग जनता के लिए ठगवा साल निरूपित कर दिया । भूपेश सरकार को निशाने में लेने वाले ओपी ने सरकार के नाक में दम किया हुआ है।
संकल्प पत्र के बहाने उन्होंने भुपेश सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया। ओपी ने शायराना अंदाज में कहा कि
कांग्रेस का कोई सगा नही,
ऐसा कोई नही जिसको कांग्रेस ने ठगा नही हैं।
छग में विकास शून्यता की स्थिति है। रमन सरकार ने जिन कार्यो के लिए फंड आबंटित किया गया सारी राशि वापस मंगवा ली गई। जय-वीरू की जोड़ी सत्ता की कुर्सी में बैठ गई और अपने वादे को भूल गई। शिक्षा कर्मियों का वादा पूरा नही किया। शराब बंदी का वादा पुरा नही किया गया। वही किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई । भत्ता नही दिया । सरकार किसानों का धान न ही खरीद रही और न ही बेचने दे रही है । यह बहुत बड़ी बिडम्बना है । भुपेश सरकार हार के डर से जनता से वोट देने का अधिकार छिन रही है। पहले जनता के वोट से महापौर तय होता था लेकिन इस बार यह अधिकार छिन लिया गया । एक ओर देश डिजिटल क्रांति की ओर कदम बढ़ा रहा है लेकिन भुपेश सरकार ने ईवीएम की बजाय मतपत्र से वोटिंग का फैसला लिया गया है । ओपी भुपेश सरकार को घेरने का कोई मौका नही छोड़ रहे है।
बहरहाल… बीतें 6 महीने में जिस तरह से प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ओपी चौधरी एक के बाद एक मुद्दे पर छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की घेराबंदी कर रहे है उससे इतना तो कहा ही जा सकता है कि फिलहाल ओपी भूपेश सरकार के लिए सरदर्द बन गए है।