नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश…….नक्सली घटना में शामिल आरपीसी अध्यक्ष स्थाई वारंटी गिरफ्तार

नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश…….नक्सली घटना में शामिल आरपीसी अध्यक्ष स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बीजापुर/ बीजापुर जिले के पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुंदरराज पी के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल, उप महा निरीक्षक केरिपु कोमल सिंह, केरिपु 222 कमांडेंट पी0 कुजूर के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांगला से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन, नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश में रवाना हुये थे । एरिया डॉमिनेशन के दौरान गदामली के पास एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास कर रहा था जिसे टीम के द्वारा पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम मुन्ना तेलम पिता स्व0 मासा साकिन गदामली थाना जांगला बताया ।

उक्त के विरूद्ध थाना जांगला में गंभीर मामले हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, मार्ग अवरूद्ध करना, जैसे अपराधों में 08 स्थाई वारंट लंबित होना पाया गया । सितम्बर 2018 को आरक्षक सायबो लेकाम की हत्या कर जैवारम के पास मुख्य मार्ग पर फेंकने की घटना, एवं गदमली के पास मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल रहा है । वर्तमान में नक्सली संगठन में गदमली आरपीसी के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है । थाना जांगला में विधिवत कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया l

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *