नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन….‘जामिया मिलिया’ में पुलिस के घुसने का विरोध, इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठी प्रियंका गांधी,

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर रविवार को दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस के जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस में प्रवेश करने को लेकर अब सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी यूनिर्सिटी कैंपस में पुलिस के प्रवेश के विरोध में इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गई हैं.

संसद से नागरिकता संशोधन अधिनियम के पास होने के विरोध में रविवार को दिल्ली में सार्वजनिक बसों और निजी वाहनों को आग लगाए जाने की घटना के बाद दिल्ली पुलिस जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गई थी. इसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उतर आईँ और इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम धरना स्थल पर उमड़ पड़ा.

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में नागरिकता संशोधन अधिनियम के लेकर विपक्षी दलों पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छात्र जानते हैं कि इस अधिनियम से किसी नागरिक का धर्म के आधार पर अधिकार नहीं छिना जाएगा. फिर इन छात्रों को कौन भड़का रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.

इस बीच जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिर्सिटी की कुलपति नजमा अख्तर ने दिल्ली पुलिस के कैंपस में बिना यूनिवर्सिटी प्रबंधन की इजाजत के घुसने का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में मामला दर्ज कराया जाएगा.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *