राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में छात्रों और ग्रामीणों ने मिडिल स्कूल में ताला बंदी…….छात्रों और ग्रामीणों की नाराजगी की स्कूल में शिक्षकों की कमी

धरसींवा। राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में सोमवार को छात्रों और ग्रामीणों ने मिडिल स्कूल में ताला बंदी कर दी. आक्रोशित छात्र और उनके परिजन स्कूल में तालाबंद करने के बाद बाहर सड़क पर ही धरना में बैठ गए. जिस स्कूल में तालाबंदी की गई है वह शासकीय स्कूल है और यहां कक्षा 6 वीं से लेकर 8 वीं तक की कक्षाएं लगती है.

छात्रों और ग्रामीणों की नाराजगी की वजह स्कूल में शिक्षकों की कमी है. ग्रामीणों का कहना है कि बरतनारा शासकीय मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी थी उसके बावजूद स्कूल के दो शिक्षकों को उनकी मनचाही जगह में स्थानांतरित कर दिया गया. जिसके बाद स्कूल में मात्र दो ही शिक्षक बचे. जिसकी वजह से शैक्षणिक कार्य प्रभावित होने लगा.

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की पदस्थापना की मांग लगातार किया जा रहा था. तीन कक्षाएं हैं और दो ही शिक्षक हैं ऐसे में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अब दिसंबर भी आधा बीत चुका है.

इधर छात्रों और ग्रामीणों के आंदोलन की जानकारी लगते ही बीईओ सज्जनपुरी गोस्वामी मौके पर पहुंचे गए. बीईओ के पहुंचते ही आंदोलनरत ग्रामीणों ने और छात्रों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की. आंदोलनकारियों को बीईओ ने कल तक शिक्षको की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणो ने भी बीईओ को दो टूक शब्दों में कहा कि यदि कल शिक्षक आएंगे तभी ताला खुलेगा अन्यथा नहीं.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *