छत्तीसगढ़ में दो राजनैतिक दलों के ‘दिली यारों’ राष्ट्रहित पर ट्वीटर ‘तकरार’ शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो राजनैतिक दलों के ‘दिली यारों’ राष्ट्रहित पर ट्वीटर ‘तकरार’ शुरू कर दिया है। इसके पीछे की मंशा भले ही राजनैतिक है पर दोनों ‘यारों’ की यह ‘तकरार’ सुर्खियों में है। ट्वीटर 14 दिसंबर 2019 को दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व वर्तमान में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा-
मित्र..
राष्ट्रहित को ताक में रखकर,
देश को बांटने का प्रयास न हो।
मोदी कर रहे राष्ट्र का नवनिर्माण,
राह पर कांटे बिछाने का प्रयास न हो।
देश के लिए मरे भगत सिंह-आजाद,
नाखून कटाकर खुद को शहीद बताने का प्रयास न हो।
72 सालों की बिगड़ी बना रही भाजपा
उन्हें मिले जनादेश का अपमान न हो।
इसके जवाब में 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश ने बघेल ने भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट का संदर्भ लेते हुए जवाब दिया और लिखा-
मित्र!
देश के लिए कौन मरा, यह ज्ञान आप हमें न दो
आपके पूर्वजों ने क्या किया, स्वयं यह संज्ञान लो
माफी मांगकर वीर कहलाना कायरों को भाता है
देश के लिए जान देने वाला राष्ट्रभक्त कहलाता है
70 सालों तक खून से सींचा, आगे भी सींचते जाएंगे
टुकड़े-टुकड़े करने वाले, खर-दूषण पछतायेंगे
इसके बाद यह ‘तकरार’ सुर्खियों में आ गयी। दोनों ‘दिली यारों’ के फालोवर ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया भी दी। बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की ‘यारी’ सार्वजनिक है। दोनों खुद आये दिन विभिन्न मौकों पर इसका अहसास लोगों को कराते रहते हैं। अब अचानक राष्ट्रहित पर छिड़ी यह ‘तकरार’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गयी है।