प्रमोद दुबे को हराने प्रचार अभियान में उतरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल…..निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार वाडिया के पक्ष में मांगा वोट, पिछड़ा वर्ग का महापौर बनाने की किया अपील
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र के सक्रिय रहे हैं। बेटे के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद भी उनकी अपनी गतिविधियां जारी हैं। वे अक्सर सामाजिक सम्मेलनों में प्रतिभाग करते रहते हैं। एक बार फिर वह निकाय चुनाव को लेकर चर्चा में हैं। रायपुर नगर निगम के मौजूदा महापौर वार्ड क्रमांक-57 भगवती चरण शुक्ल वार्ड के कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे के खिलाफ वह प्रचार अभियान में उतर पड़े हैं।
मतदाता जागृति मंच के बैनर तले उन्होंने वार्ड में पहुंचकर प्रमोद दुबे के खिलाफ प्रचार किया और कहा कि प्रमोद दुबे चुनाव हार रहे हैं। मेयर बनने के लिए कुछ करना पड़ता है। प्रमोद दुबे ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण वह चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने सिंधी समाज के साथ ही पिछड़े समाज के लोगों से अपील किया है कि इस बार रायपुर में महापौर पिछड़ी जाति का बनायें। उन्होंने वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार वाडिया के पक्ष में वोट मांगा ।