मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मागूँगा, मर जाऊँगा मगर माफी नहीं मागूंगा औऱ न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मागूँगा, मर जाऊँगा मगर माफी नहीं मागूंगा औऱ न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा

दिल्ली/ श्री राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा श्रीमती सोनिया गांधी जी, डॉ. मनमोहन सिंह जी, केसी वेणुगोपाल जी, अहमद पटेल जी, पी सी चाको जी, सुभाष चोपड़ा जी, डायस पर हमारे सब सीनियर नेतागण, दोनों तरफ हमारे नेतागण, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल के कार्यकर्तागण, भाईयो और बहनों, प्रेस के हमारे मित्रों, आप सबका यहाँ दिल से बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार।

मुकुल वासनिक जी, कहाँ हैं आप? आपने आज इस छोटे से मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियाँ कैसे इकट्ठा कर दिए। देखिए कैसे एक साथ प्यार से खड़े हैं, ये है हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता, एक इंच पीछे नहीं हटता और देश के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहता है।

अच्छा, मुझे कहा पार्लियामेंट में कल कहा, पार्लियामेंट में कल कहा बीजेपी के लोगों ने, राहुल जी, आपने भाषण दिया, भाषण के लिए माफी दीजिए। मुझे कहते हैं, सही बात बोलने के लिए माफी मांगू। भाईयो और बहनों, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मागूँगा, मर जाऊँगा मगर माफी नहीं मागूंगा औऱ न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा। माफी नरेन्द्र मोदी को मांगनी है। नरेन्द्र मोदी जी को देश से माफी मांगनी है। उनके जो असिस्टेंट हैं, अमित शाह, उनको देश से माफी मांगनी है। क्यों मागनी है मैं आज आपको बताने आया हूँ।

सबसे पहले ये देश की शक्ति, इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति, इसकी अर्थव्यवस्था थी, अर्थव्यवस्था है नहीं, थी। पूरी दुनिया हमारी तरफ देखती थी, कहती थी, ये हिंदुस्तान में क्या हो रहा है? ये देश, अलग-अलग धर्मों का देश, अलग-अलग जातियों का देश, अलग-अलग विचारधाराओं का देश, मिलकर एक साथ नौ परसेंट जीडीपी पर कैसे बढ़ रहा है। एक तरफ चीन दूसरी तरफ हिंदुस्तान, चिंडिया बोलते थे, चिंडिया। चीन और इंडिया, दुनिया का भविष्य चीन और इंडिया। ये देखिए ये प्याज पकड़े हुए हैं, आज, 200 रुपए किलो, हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेन्द्र मोदी ने स्वयं अकेले नष्ट कर दी, खत्म कर दी।

आपको याद होगा, 8 बजे रात को, टीवी पर आए (नरेन्द्र मोदी), भाईयो और बहनों, पांच सौ रुपए का नोट, हजार रुपए का नोट मैं रद्द करने जा रहा हूँ और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नरेन्द्र मोदी ने ऐसी चोट मारी की आज तक जो नुकसान हुआ, वो ठीक नहीं हुआ। आपसे झूठ कहा, कहा, ‘कालेधन के खिलाफ लड़ाई है, कालेधन को खत्म करना है, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है।’ झूठ कहा, माताओं, बहनों के घरों से, युवाओं की जेब से पैसा निकाला और लाखों करोड़ रुपए अडानी और अनिल अंबानी के हवाले किए। उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स, मनमोहन सिंह जी ने कहा, चिदम्बरम जी ने उनसे कहा, इसे आप बिना पायलट प्रोजेक्ट लागू मत कीजिए, देश का नुकसान हो जाएगा, जो हमने बनाया है। पूरे देश ने प्यार से, खून-पसीने से अर्थव्यवस्था खड़ी की है, नष्ट हो जाएगी। नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं, नहीं, मैं तो रात को 12 बजे गब्बर सिंह टैक्स लागू करके दिखाऊँगा, कर दिया और हुआ क्या? 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है। 9 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रेट होती थी, आज 4 प्रतिशत पर पहुँच गए हैं, वो भी उन्होंने जीडीपी नापने का तरीका बदला, जीडीपी नापने का तरीका बदल दिया, तो फिर आप हमारे तरीके से, पुराने तरीके से जीडीपी नापो तो आज ढाई प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रेट हिंदुस्तान की है।

भाईयो और बहनों, हिंदुस्तान के सब दुश्मन, मैं नाम नहीं लेना चाहता हूँ, मगर हिंदुस्तान के सब दुश्मन चाहते हैं और चाहते थे कि हिंदुस्तान की शक्ति, हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट की जाए और वो काम दुश्मनों ने नहीं किया, वो काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया और फिर अपने आप को प्रधानमंत्री देशभक्त कहते हैं। पूरा का पूरा पैसा, 2-3 उद्योगपतियों को पकड़ा दिया है, सब उद्योगपतियों को नहीं, इस देश में बहुत सारे ईमानदार उद्योगपति हैं। और मैं इस बात को मानता हूँ कि अगर किसान इस देश के बनाता है, मजदूर इस देश को बनाता है, छोटा दुकानदार इस देश को बनाता है, तो ईमानदार उद्योगपति भी इस देश को बनाता है। मगर पिछले पांच सालों में नरेन्द्र मोदी जी ने, मैं एक नाम लेता हूँ, पिछले पांच सालों में नरेन्द्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं, एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा, देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए, देश के पोर्ट पकड़ा दिए, बिना कॉन्ट्रैक्ट के दे दिया। क्यों? क्यों दिया? इसको आप क्या कहेंगे, इसको आप चोरी नहीं कहेंगे, इसको आप भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे, तो क्या कहेंगे, इसको?

1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए कुछ ही दिन पहले 15-20 लोगों का कर्जा माफ किया है। आप से टेलिफोन इस्तेमाल करने के लिए 50 प्रतिशत रेट बढ़ा देंगे और फिर बड़े से बड़े उद्योगपतियों का 60 हजार करोड़ रुपए माफ कर देंगे। अर्थव्यवस्था क्या होती है? जब तक हिंदुस्तान के गरीब लोगों के पास, किसानों के पास, मजदूरों के पास, युवाओं के पास जेब में पैसा नहीं होगा, तब तक हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती, मैं आपको समझा देता हूँ। हिंदुस्तान का किसान, मजदूर, युवा आप लोग माल खरीदते हो, जब आपकी जेब में पैसा होता है, आप चीजें खरीदते हो, खरीदते हो या नहीं खरीदते हो? शर्ट-पैंट, जूता, मोबाईल फोन, काले चश्मे जैसे आपके हैं, ये आप खरीदते हो।

जब आप खरीदते हो, फैक्ट्रियाँ ये चीजें बनाती हैं। जब फैक्ट्रियाँ ये चीजें बनाती हैं, आप ही लोगों को उन फैक्ट्रियों में रोजगार मिलता है, ये इक्नॉमिक सिस्टम है, पैसा पहले गरीब लोगों की जेब में डालो, किसानों के हाथ में डालो, मजदूरों के हाथ में डालो, गरीब, मजदूर, छोटे दुकानदार, उसी पैसे का प्रयोग करेंगे, चीजें खरीदेंगे, चीजें खरीदेंगे, डिमांड बनेगा, डिमांड बनेगा, फैक्ट्रियाँ बनाएंगी, नरेन्द्र मोदी ने आप सब की जेब में से पैसा छीनकर निकाल दिया।

बघेल जी ने कहा, छत्तीसगढ़ में 2,500 रुपए धान के मिलते हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, इन प्रदेशो में हमने कर्जा माफ क्यों किया? इन प्रदेशों में हम सही एमएसपी क्यों देते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि हिंदुस्तान के किसान के बिना, अर्थव्यवस्था आगे जा ही नहीं सकती। मनरेगा, हमने क्यों दिया, क्योंकि हम जानते हैं, हिंदुस्तान के मजदूर के बिना, ये देश आगे नहीं जा सकता है। तो नरेन्द्र मोदी ने पूरा पैसा खींचकर अपने 2-3-4 मित्रों को दे दिया और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, मगर वो वहाँ नहीं रुके, बांटने का काम करते हैं।

आपने, पूरे देश ने नरेन्द्र मोदी जी को चुना, क्यों चुना? हिंदुस्तान को मजबूत करने के लिए चुना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए चुना, युवाओं को रोजगार देने के लिए चुना, वो काम नरेन्द्र मोदी ने नहीं किया, 4 प्रतिशत पर जीडीपी पहुँच गई। 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

पार्लियामेंट में सवाल पूछा, भाई, बताओ, हिंदुस्तान में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है, कितने किसानों ने आत्महत्या की? सरकार जवाब देती है, हमें मालूम नहीं। पार्लियामेंट में सवाल का जवाब देती है, हमें मालूम ही नहीं। प्रदेशों से जाकर पूछिए, हमें नहीं मालूम। इनको ये भी नहीं मालूम की हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी के किसान, कितने किसानों ने अपनी जान ली, शर्म आनी चाहिए इनको। मगर पूरे देश को मालूम है, पूरा देश जानता है, यहाँ हालत क्या है और फिर ये बांटने का काम करते हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से, जम्मू-कश्मीर में, नॉर्थ-ईस्ट में जाईए, असम जाइए, मिजोरम जाइए, नागालैंड जाइए, अरुणाचल प्रदेश जाइए, देखिए नरेन्द्र मोदी ने क्या काम किया है। जला दिया है उन प्रदेशों को, आग लगा दी है असम में। बांटन का काम करते हैं, देश को कमजोर करने का काम करते हैं और आप लोग जो सब यहाँ आए हो, और जो करोड़ों लोग इस प्रोग्राम को टीवी पर देख रहे हैं, मैं आपसे बात कर रहा हूँ, आप इस देश को बांटने नहीं हो, आप इस देश को अपने खून-पसीने से, अपने दिल से खड़ा करते हो रोज, छोटे दुकानदार, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा, ये सब लोग मिलकर इस देश को खड़ा करते हैं। ये आपका खून है, ये आपका पसीना है और आपके देश को कमजोर किया जा रहा है, हमारे देश को कमजोर किया जा रहा है, बांटा जा रहा है और आपकी अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जा रहा है और कारण यही है कि नरेन्द्र मोदी जी सिर्फ एक बात को देखते है, एक बात के बारे में सोचते हैं, एक चीज के बारे में सोचते हैं कि उनके हाथ में सत्ता है, हाँ या न? सत्ता के लिए हमारे प्रधानमंत्री कुछ भी कर देंगे, सत्ता के लिए अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देंगे, हिंदुस्तान के सब युवाओं को बेरोजगार कर देंगे, मार्केटिंग होनी चाहिए, नरेन्द्र मोदी जी की, टीवी पर आने चाहिए रोज।

भईया, एक बात बताओ, टीवी पर नरेन्द्र मोदी जी रोज दिखाई देते हैं, दिखते हैं न, (जनता ने कहा, हाँ) कितने घंटे दिखते हैं? दिनभर दिखते हैं न, भईया, ये जो टीवी पर 30 सेकेंड का जो एडवर्टिजमेंट आता है, कितने का आता है, लाखों रुपए का आता है न, तो ये जो नरेन्द्र मोदी टीवी पर दिनभर दिखाई देते हैं, और हिंदुस्तान के बाकी के नेता कोई नहीं दिखते हैं। मनमोहन सिंह जी को आप टीवी पर देखते हो? (जनता ने कहा, नहीं), नहीं दिखते न। तो इसका पैसा कौन दे रहा है? इसका पैसा कौन दे रहा है? इसका पैसा वो लोग दे रहे हैं, जिनको नरेन्द्र मोदी आपका पैसा छीनकर दे रहे हैं, ये सच्चाई है, देश की।

मैं मीडिया वालों से कहना चाहता हूँ, आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी पड़ती है। हमारी सरकार थी, आप हमारी सरकार पर आक्रमण करते थे और आपने सही किया। मैं स्टेज से कह रहा हूँ कि आपने अपना काम किया, मगर आज आप अपना काम भूल गए हो, मगर आप भी देशवासी हो, आप भी इस देश को हो और मैं हिंदुस्तान के सब इंस्टीट्यूशन्स के लोगों से कह रहा हूँ, हर इंस्टीट्यूशन में जो लोग बैठे हैं, चाहे वो हमारे कोर्ट में बैठे हों, चाहे वो मीडिया में बैठे हों, चाहे वो सरकारी ऑफिसेज में बैठे हों, चाहे वो ब्यूरोक्रेट्स हों, आप ये बात याद रखिए, जिम्मेदारी आपकी भी है। जब आपको दबाया जाता है, कुचला जाता है, धमकाया जाता है, आप पर आक्रमण होता है, मीडिया के लोगों पर जब आक्रमण होता है, तो ये आप पर आक्रमण नहीं हो रहा है, ये हिंदुस्तान की आत्मा पर आक्रमण हो रहा है।

तो मैं आप सबसे कहना चाहता हूँ, बहुत समय हो गया, इस देश को डराया जा रहा है, दबाया जा रहा है, कांग्रेस वाला तो कभी डरता नहीं है, कांग्रेस वाला बब्बर शेर होता है, नहीं डरता किसी से, मगर मैं उन लोगों से कह रहा हूँ, जो सरकारी ऑफिसेज में बैठे हैं, जो मीडिया में बैठे हैं, मैं उन लोगों से कह रहा हूँ, आप डरो मत, आपके साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है, मिलकर हिंदुस्तान के लिए हमें लड़ना है और जो आप डर है, डर का माहौल है, नफरत का माहौल है, इस माहौल को हिंदुस्तान की जनता, कांग्रेस पार्टी, हम सब मिलकर मिटा डालेंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *