रायपुर में 28 सीटों पर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हराने का लक्ष्य है : नंद कुमार बघेल
रायपुर। वरिष्ठ किसान नेता एवं मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हमारा संगठन संजीदा है। खासकर रायपुर नगर निगम चुनाव को लेकर। मंच में विचार चल रहा है कि रायपुर में भाजपा से पिछड़ा वर्ग के जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे क्या उन्हें समर्थन दिया जा सकता है। मंच ने तय किया है कि रायपुर में 28 सीटों पर ब्राम्हण, ठाकुर एवं बनिया जो कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हराना है।
नंद कुमार बघेल मिसाल न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि सरकार ने 27 प्रतिशत जोे आरक्षण रखा उसके खिलाफ 40 ब्राम्हणों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। यदि नहीं किए होते तो कोई बात नहीं थी। इसलिए हमने ब्राम्हण प्रत्याशियों को टारगेट में रखा है। जल्द मंच की बैठक होने जा रही है, जिसमें यह भी विचार होगा कि रायपुर में भाजपा की टिकट पर पिछड़ा वर्ग के जो भी लोग चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें किस तरह समर्थन दिया जा सकता है। बघेल ने कहा कि मतदाता जागृति मंच के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में क्रांति साहू अपनी जिम्मेदारी बखूबी सम्हाल रहे हैं। छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरांचल, झारखंड एवं दिल्ली के भी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। सभी राज्यों में मंच का गठन करने का लक्ष्य रखा गया है। देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्र स्तर पर भी हम अपने पदाधिकारी तय करेंगे। भविष्य में लोकसभा से लेकर विधानसभा व निकाय चुनाव तक में मंच की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
बघेल ने कहा कि किसान नेता के रूप में मैंने अपने जीवन में लंबी और सफल पारी खेली। उसी का नतीजा है कि मेरे पुत्र भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं।