नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने रायपुर से 3 और पूरे प्रदेश भर से 30 छात्र नेताओं को इस बार पार्षद उम्मीदवार बनाया

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने रायपुर से 3 और पूरे प्रदेश भर से 30 छात्र नेताओं को इस बार पार्षद उम्मीदवार बनाया

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने रायपुर से 3 और पूरे प्रदेश भर से 30 छात्र नेताओं को इस बार पार्षद उम्मीदवार बनाकर जनप्रतिनिधि बनने का मौका दिया है. इस पर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार जताया है. इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों की प्रचण्ड बहुमत से जिताने का दावा किया है.

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि यह चयन पिछले 5 वर्षो में एनएसयूआई के संघार्षो का पर्याय है. वर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस के विपक्ष दौर के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कोरिया से कोन्टा तक एन.एस.यू.आई के संघर्षो को स्वयं देखा हैं. इस चुनावी वर्ष से संगठनिक आंकड़ों के अनुसार एन.एस.यू.आई कार्यकर्ताओं को 30 से अधिक सिटों पर प्रत्याशी बनाया गया हैं. जो कि युवा पीढ़ी पर मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष के विश्वास को दर्शाता हैं. आज तक छात्र नेताओं को महत्व किसी राजनितिक संगठन ने नहीं दिया हैं. इस निर्णय से संगठन व पूरे सुबे के छात्र नेताओं के उत्साह का महौल बन गया हैं.

राजधानी रायपुर में ही 3 सीटों पर प्रत्याशी बनाया गया हैं, जिसमें जिला कार्यकारी अध्यक्ष भक्कुराम कश्यप विनोद (69 माधवराव सप्रे वार्ड), कृष्णा सोनकर (66 वामानराव लाखे वार्ड), तुषार पाण्डेय (68 डाॅ. खुबचंद बघेल वार्ड) है. इसी प्रकार राजनांदगांव जिले में राजा यादव, ऋृषि शास्त्री, प्रियंक जैन, महासमुन्द से निखिलकांत साहु, रमीज़ रज़ा, रायगढ़ से उस्मान बेग, आरिफ हुसैन, सरगुजा संभाग से प्रतिक सिंह, सतिश बारी, नौशाद खान, विकल झा, अंकुर दास सहित पुरे प्रदेश के 30 छात्र नेताओं को पार्टी ने जनप्रतिनिधित्व का अवसर दिया हैं.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *