राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक ने कहा : इस देश में अमीरों की अमीरी..चौदह मंज़िल के मकान हैं..एक में कुत्ता रहता है.. एक में ड्रायवर..लेकिन एक पैसा शहीद जवान के परिजनों के लिए खर्च नहीं करते..इस देश के ऐसे अमीर को मैं सड़े हुए आलू की बोरी मानता हूँ”
गोवा,1 दिसंबर 2019। गोवा के राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक देश के उन अमीरों पर जमकर बरसे हैं जिन्होंने धन तो बेशुमार कमाया लेकिन जिनके नाम शहीद जवानों के परिवार के लिए एक धेला खर्चा करने का रिकॉर्ड नहीं है।
गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्होंने फ़िल्मकारों को संबोधित किया। राज्यपाल मलिक ने जवानों की शहादत के बाद उनके परिजनों के प्रति होने वाले निराशाजनक व्यवहार का ज़िक्र करते हुए ऐसी स्थिति और सोच की आलोचना की।
राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक ने कहा
“इस देश में अमीरों की अमीरी..चौदह मंज़िल के मकान हैं..एक में कुत्ता रहता है.. एक में ड्रायवर..लेकिन एक पैसा शहीद जवान के परिजनों के लिए खर्च नहीं करते..इस देश के ऐसे अमीर को मैं सड़े हुए आलू की बोरी मानता हूँ”
राज्यपाल मलिक ने फ़िल्मकारों से आग्रह किया कि, ऐसी स्थिति पर ऐसे हालात पर भी कुछ फ़िल्में रचें, ताकि कुछ बेहतर हो सके।