बीजापुर ज़िले के सारकेगुड़ा में नक्सलियो से मुठभेड़ का दावा न्यायिक जाँच में पूरी तरह फ़र्ज़ी पाया

बीजापुर ज़िले के सारकेगुड़ा में नक्सलियो से मुठभेड़ का दावा न्यायिक जाँच में पूरी तरह फ़र्ज़ी पाया

रायपुर,1 दिसंबर 2019। वर्ष 2012 में बीजापुर ज़िले के सारकेगुड़ा में नक्सलियो से मुठभेड़ का दावा न्यायिक जाँच में पूरी तरह फ़र्ज़ी पाया गया है। न्यायिक जाँच आयोग एकल सदस्यीय थी और जस्टिस वी के अग्रवाल ने जाँच की थी। 11 जुलाई 2012 को गठित यह जाँच रिपोर्ट एक महिने पहले सरकारी अमले तक पहुँच गई थी। यह रिपोर्ट सारकेगुड़ा में नक्सलियो से मुठभेड के सरकारी दावे को ख़ारिज करती है।

रिपोर्ट के निष्कर्ष में कई साक्ष्यों के कथन और मेडिकल रिपोर्ट के आधार शामिल हैं। पुलिस की ओर से दावा था कि, 2012 में 28-29 जून की दरमियानी रात सारकेगुड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई, और इसमें सत्रह ग्रामीण मारे गए जिसमें सात नाबालिग थे, जबकि दस अन्य घायल हुए थे।पुलिस का दावा था कि, जंगल में नक्सली बैठक कर रहे थ।नक्सलियो की ओर से पहले फ़ायरिंग हुई जिसमें उनके 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए।सुरक्षाबलों का दावा था कि,उनकी ओर से फ़ायरिंग आत्मरक्षार्थ की गई थी।
रिपोर्ट यह कहती है

“बैठक मैदान में थी, ना कि जंगल में..बैठक के सदस्यों पर एकतरफ़ा हमला किया गया..सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों से मारपीट भी की..अगली सुबह एक व्यक्ति को घर में घुसकर मार डाला गया.. इस मसले की पुलिस जाँच में भी गड़बड़ी है.. यह प्रमाणित नहीं किया गया है कि.. कोई मृतक या घायल ग्रामीण नक्सली था”

न्यायिक जाँच रिपोर्ट आगे कहती है-

“फ़ायरिंग एकतरफ़ा थी.. जो सुरक्षा बलों की ओर से चलाई गई.. DIG एस इलंगो और डिप्टी कमांडर मनीष बमोला जो कि ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे.. उन्होंने एक गोली नहीं चलाई.. यह साबित करता है कि, बैठक के सदस्यों द्वारा कोई गोली नहीं चलाई गई..क्योंकि यदि फ़ायरिंग होती तो दोनों अधिकारी प्रतिशोध और आत्मरक्षा में फ़ायरिंग करते”

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *