विधानसभा में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के ध्यानाकर्षण पर सरकार ने इंजीनियर को निलंबित करने का और पूरे मामले की जांच ENC से कराने का ऐलान किया…….
रायपुर,29 नवंबर 2019। विधानसभा में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के ध्यानाकर्षण पर सरकार ने इंजीनियर को निलंबित करने का ऐलान किया और साथ ही पूरे मामले की जांच ENC से कराने का ऐलान किया है।
बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ना होने के विषय को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया था। विधायक शैलेष पांडेय ने आसंदी से कहा
“सौ करोड़ से उपर खर्च हो गए हैं.. लेकिन अब तक पीने का साफ़ पानी शहर को नहीं मिल रहा, बल्कि सिवरेज का पानी पेयजल को दूषित कर रहा है, जिससे नागरिक बीमार भी हो रहे हैं”
इस मसले पर विभाग की ओर से आई जानकारी ने विधायक शैलेष पांडेय के विषय को ग़लत बता दिया। जिस पर शैलेष पांडेय ने गहरी आपत्ति की और माँग रख दी –
“जवाब ग़लत है, सदन को ग़लत जानकारी देने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाए”
इस के बाद संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में घोषणा की
“सदस्य का उठाया विषय और लाई गई आपत्ति बेहद गंभीर है, मैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर संजीव ब्रम्हपुरिया को निलंबित करता हूँ.. पूरे मामले की जाँच ENC करेंगे और जो जो दोषी पाया जाएगा उस पर भी कार्यवाही होगी”