कोचियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाही के लिए चलाए अभियान – श्री मण्डल…..प्रदेश में बनेंगे तीन हजार नए गौठान
पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को शो काज नोटिस
मुख्य सचिव ने अम्बिकापुर में बैठक लेकर संभाग में चल रहे
काम-काज की समीक्षा की
रायपुर, 24 नवम्बर 2019/ मुख्य सचिव श्री आर. पी. मंडल ने आज सचिवों के साथ जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में आयोजित प्रथम संभाग स्तरीय बैठक में विकास कार्यों और संभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि एक दिसंबर से प्रदेश में शुरू हो रहे धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा दर पर धान की खरीदी की जा रहा है। पड़ोसी राज्यों से यहां अवैध रूप से धान लाये जाते है। कोचियों पर नकेल कसने के लिए सीमाओं पर चौकसी बढ़ाये और उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि हर हाल में कोचियों के नेटवर्क को ध्वस्त करें।
मुख्य सचिव ने मंडी प्रबंधक और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सतर्क करते हुए कहा कि कहीं भी धान के अवैध भण्डारण पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगरानी दलों द्वारा की जा रही जांच अभियान में दलों की रोटेशन अनुसार ड्यूटी लगायें ताकि कोचियों के साथ उनकी मिली भगत न हो सके। कोचियों के पास किसी भी हाल में सील लगा हुआ बारदाना न हों, उपार्जन केन्द्रों में हर दिन दो बार भौतिक सत्यापन करायें। धान खरीदी के दौरान किसानों के द्वारा उपार्जन केन्द्रों में पहले से ही धान लाया जाता है, जिससे कोचियों को धान की मिलावट करने का मौका मिल जाता है। इसे रोकने के लिए किसानों को टोकन देने के बाद ही उपार्जन केन्द्रों में धान का भण्डारण कराया जाए।
तीन हजार नए गौठान बनंेगे – बैठक में बताया गया कि प्रदेश में तीन हजार नए गौठान बनाये जाएंगे। इन गोठानों के लिए स्थल चयन आगामी पन्द्रह दिन में करने के निर्देश दिए गए। गोठान के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही प्रमुख मार्गों के आस-पास के जमीन को प्राथमिकता देने के साथ ही जल संरक्षण के लिए एक हजार नालों का चयन कर नाला बंधान हेतु निर्देशित किया गया।
पैच निर्माण हो गुणवत्तापूर्ण – मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के पैच निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सड़कों की मरम्मत हेतु जिलेवार प्राप्त आबंटन के अनुसार सड़कों के पैच रिपेयरिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नगर निगम तथा नगरीय निकायों में स्वच्छता एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रतिदिन वार्डों में भ्रमण कर साफ-सफाई के जायजा लेने के निर्देश दिए।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू ने कहा कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक समन्वय स्थापित कर अवैध धान परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करें। जब्ती की कार्यवाही होने पर एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने के लिए प्रमुख मार्गों के अलावा वनों से गुजरने वाले छोटे रास्तों में भी जांच नाका सक्रिय करें तथा बिचौलियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान में तेजी लायें और आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि एमआर एवं रोटा वाईरस टीकाकरण अभियान के लिए विभागीय अमलों को समय-समय पर प्रशिक्षण दें। दवाईयों की खरीदी के लिए शासकीय नियमों का पूर्णतः पालन करें। महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि सुपोषण के लिए संतुलित भोजन देने की पहल करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को साफ सफाई तथा नियमित भोजन करने के प्रति जागरूक करें।
पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को शो काज नोटिस- बैठक में अनुपस्थित रहने तथा बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री विजय कुमार भतपहरी को कारण बताओं सूचना जारी की गई।
बैठक में मार्कफेड की संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी, सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री ईमिल लकड़ा, पुलिस महा निरीक्षक श्री के.सी. गुप्ता सहित संबंधित जिलों के कलेक्ट, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के मुुख्यकार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।