महेंद्र छाबड़ा ने आज छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण, और कहा कि निचले तपके के लोगों को आयोग की योजनाओं का पहुंचाया जाएगा लाभ
रायपुर। महेंद्र छाबड़ा ने आज छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही आयोग के दो सदस्य अनिल जैन एवं हाफिज खान ने सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने पत्रकारों से कहा कि निश्चित रूप से अल्पसंख्यक विभाग ऐसा कोई भी काम नहीं करेगा। जिससे ऐसे कोई भी परिस्थिति का सामना करना पड़े, जिससे हम लोगों की आंखें शर्म से नीचे हो जाए। आयोग की भूमिका होती है संविधान में हमारी प्रतिबद्धताए हैं और जो आयोग की जिम्मेदारियां है उस जिम्मेदारी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे संविधान में जो व्यवस्था दी गई हैं उस व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करेंगे। अल्पसंख्यक आयोग निचले तपके के लोगों को आयोग की तरफ से हर संभव मदद करेगी.आयोग की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में संचालित कस्तूरबा गांधी स्कूलों को पुनः शुरू किया जाएगा इसके लिए गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे अपने बच्चों को विद्यालय में छात्रों की भर्ती कराई जाएगी। और हम इस मार्ग को प्रशस्त करेंगे जो अब तक अवरुद्ध था। मैं नहीं समझता कि इससे अच्छा काम आयोग में बैठकर किया जा सकता है। पदभार ग्रहण के मौके पर आवास एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता उपस्थित थे।