आरएसएस मोदी सरकार को कहे कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा  2500 रू. धान का दाम देने में बाधा न डाले : मोहन मरकाम

आरएसएस मोदी सरकार को कहे कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा  2500 रू. धान का दाम देने में बाधा न डाले : मोहन मरकाम


रायपुर/04 नवंबर 2019। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आरएसएस से कहा है कि आरएसएस मोदी सरकार को कहे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा 2500 रू. धान का दाम देने में बाधा न डाले। आरएसएस के भीतर अचानक जागी किसानों के प्रति संवेदनशीलता और कांग्रेस सरकार के नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी की क्रांतिकारी योजना पर आरएसएस के जिलावार आयोजनों पर तंज कसते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि किसानों के प्रति आरएसएस में इतनी संवेदनशीलता अचानक जाग ही गयी है तो आरएसएस मोदी सरकार से कहे छत्तीसगढ़ में किसानों से 2500 रू. मूल्य में खरीदी गई धान के चांवल को केन्द्रीय पूल में लेना चाहिये। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार किसानों को 2500 रू. की दर से धान का मूल्य दे रही है और अपने संसाधनों के बलबूते दे रही है। संघ को छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में कम से कम केन्द्र की मोदी सरकार को इसमें बाधा न डालने के लिये कहना चाहिये। आरएसएस मोदी सरकार को सलाह दे कि पहले की तरह सेन्ट्रल पूल में छत्तीसगढ़ का चांवल लेने की घोषणा केन्द्र की मोदी सरकार करे। छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितकारी प्रकल्प में भाजपा की केन्द्र सरकार बाधा डालने के बजाय सहयोग का हाथ बढ़ायें। यह सलाह संघ को केन्द्र सरकार को देनी चाहिये। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि आरएसएस किसान हितैषी होने के दिखावटी उपायों और प्रयासों से कुछ होने वाला नहीं है। छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर गरीब जरूर हैं लेकिन सच्चाई को जानते समझते है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *