रायपुर 03 नवंबर 2019। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन करेगी। आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक के बाद आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली गयी। इस रणनीति के तहत केंद्र की नीतियों का विरोध 5 नवंबर से शुरू होगा, जो 15 को दिल्ली में प्रदर्शन के बाद खत्म होगी। बैठक के बाद आंदोलन की रणनीति की जानकारी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दी।
प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी पुनिया ने बताया कि 5 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक प्रदेश के ब्लाक व जिला मुख्यालयों में आंदोलन किया जायेगा। किसानों से हस्ताक्षर लिये जायेंगे, केंद्र की नीतियों की नाकामी का पोस्टर किसानों व ग्रामीणों के बीच बांटे जायेंगे। ब्लाक व जिला मुख्यालयों से किसान 12 नवंबर की शाम तक रायपुर पहुंचेंगे और फिर 13 नवंबर की सुबह 9 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए सड़क मार्ग से कूच करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि किसान अपने-अपने संसाधनों के साथ रायपुर पहुंचेंगे और फिर 13 नवंबर की सुबह उन्ही गाड़ियों से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि किसी भी सूरत में किसानों से 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ही धान की खरीदी करेंगे। उन्होंने कहा कि बारिश और धान में नमी की वजह से खरीदी की तारीफ 1 दिसंबर से करने का फैसला लिया है।