नये रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाए: श्री उमेश पटेल
किरोड़ीमल पॉलीटेक्नीक कॉलेज के संचालक मण्डल की बैठक
रायपुर, 31 अक्टूबर 2019/ उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल पॉलीटेक्नीक कॉलेज की संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कॉलेज में संचालित तकनीकी कोर्स के अलावा क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप रोजगार उन्मुखी नये पाठ्यक्रम बीएससी कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, गणित, बीसीए के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किया जाए। इस संबंध में संचालक तकनीकी शिक्षा को पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संचालक मंडल की बैठक में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती रेणु पिल्ले, संचालक तकनीकी शिक्षा श्री पुष्पेंद्र मीणा, कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, कालेज के प्राचार्य सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। उल्लेखनीय है रायगढ स्थित किरोड़ीमल कालेज के वित्तीय संकट से उबारने के लिए मंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर जिला प्रशासन ने डी.एम.एफ. मद से एक करोड़ पचास लाख की सहायता अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई है।