मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना……..अनुदान व मान्यता प्राप्त आश्रम-छात्रावासों तथा कल्याणकारी संस्थाओं के लिए अक्टूबर माह का खाद्यान्न आबंटन जारी
रायपुर, 18 अक्टूबर 2019/ राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत 302 अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त आश्रम छात्रावासों और कल्याणकारी संस्थाओं के 34 हजार 361 हितग्राहियों के लिए पांच हजार 154 क्विंटल खाद्यान्न अक्टूबर माह के लिए जारी किया गया है। खाद्य विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन संस्थाओं को भारत शासन की छात्रावास एवं कल्याणकारी योजना के अनुसार 6 रूपए 25 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से खाद्यान्न प्रदाय किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि अनुदान प्राप्त एवं निजी छात्रावास, आश्रमों एवं कल्याणकारी संस्थाआंे को भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2019 से खाद्यान्न का आवंटन बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा ऐसी संस्थाओं पर आश्रित 34 हजार 361 हितग्राहियों को चावल आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। इन संस्थाओं को उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्रदाय करने के लिए माह अक्टूबर का खाद्यान्न खाद्य विभाग द्वारा आवंटित कर दिया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के 26 जिलों में पंजीकृत हितग्राहियों के आधार पर खाद्यान्न आवंटन जारी किए गए है। सूरजपुर जिले के लिए 15 क्विंटल, बलरामपुर 271 क्विंटल, सरगुजा 293 क्विंटल, बिलासपुर 306 क्विंटल, रायगढ़ 156 क्विंटल, राजनांदगांव 225 क्विंटल, दुर्ग 157 क्विंटल, रायपुर 754 क्विंटल, नारायणपुर 30 क्विंटल, कोण्डागांव 51 क्विंटल, बालोद 129 क्विंटल, बेमेतरा 15 क्विंटल, गरियाबंद 145 क्विंटल, बलौदाबाजार 239 क्विंटल, कोरिया 68 क्विंटल, जांजगीर 182 क्विंटल, कोरबा 283 क्विंटल, जशपुर 552 क्विंटल, कवर्धा 56 क्विंटल, महासमुंद 57 क्विंटल, धमतरी 168 क्विंटल, कांकेर 39 क्विंटल, दंतेवाड़ा 483 क्विंटल, बीजापुर 77 क्विंटल और मुंगेली जिले के कल्याणकारी संस्थाओं के लिए 214 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है।