मंत्री का दोस्त बताकर दो युवकों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखो का लगाया चूना

मंत्री का दोस्त बताकर दो युवकों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखो का लगाया चूना

रायपुर 17 अक्टूबर 2019। मंत्री का दोस्त बताकर दो लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ पीड़ितों ने थाने में 420 की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। मामला रायपुर के अभनपुर थाने का है।

पीड़ित उत्तम ढीढी और चेतन बंजारे निवासी बड़े उरला अभनपुर के रहने वाले है। दोनों ने अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि 14 जुलाई को प्रकाश आटो सेंटर अभनपुर में देवचरण टंडन से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान देवचरन टंडन ने पीड़ितों को बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री उसके बचपन का दोस्त हैं और उसके घर आना जाना मंत्री का लगे रहता है, वो चाहे तो उन्हें मंत्री के यहां सरकारी नौकरी लगा सकता है। आरोपी देवचरण की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर उत्तम और चेतने ने नौकरी के लिये हां कह दिया।

आरोपी ने नौकरी के बदले दोनो से पांच-पांच लाख रूपए की मांग की। पीड़ितों ने आरोपी की बातों में आकर पैसे देने के लिये राजी हो गये। दोनों ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी को 8 लाख 50 हजार रूपए दिए। पैसे देने के तीन माह बाद जब पीड़ितो को नौकरी नहीं मिली और न ही देवचरण से कोई संपर्क हो पाया तो उत्तम और चेतने ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर इसकी शिकायत अभनपुर थाने में की गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की कार्रवाई में जुट गयी है। साथ ही आरोपी की खोज की जा रही है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *