रायपुर/17.10.2019। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर द्वारा की गई शिकायत पर इकानामिक अफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) थाना में तत्कालीन शासकीय लोक सेवक तत्कालीन पटवारी हल्का नम्बर-07 ग्राम-महुदा माखन लाल देशमुख, तत्कालीन पटवारी हल्का नम्बर-07 ग्राम-महुदा, सनत कुमार पटेल, तत्कालीन नायब तहसीलदार भिलाई-03 घनश्याम शर्मा और विकेताओं व केताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रजिस्ट्री के समय तत्कालीन नायब तहसीलदार भिलाई-03 घनश्याम शर्मा, एवं तत्कालीन पटवारी, हल्का नम्बर-07 ग्राम-महुदा माखन लाल देशमुख एवं सनत कुमार पटेल द्वारा रजिस्ट्री के लिये किसानों को शासकीय पट्टेदार की भूमि का “आसामीवार किस्तबंदी खतौनी” में भूमि स्वामी दर्ज करते हुये सत्यापित प्रति जारी किया गया है, जिससे वसुन्धरा आयुर्वेदिक अनुसंधान के. प्रालि एवं जैनम एग्रो फाईनेंस द्वारा भूमि क्रय की गई है इस प्रकार षडयंत्र पूर्वक पटवारी एवं नायब तहसीलदार से मिलकर रजिस्ट्री होना पाया गया।
नामांतरण के समय भी तत्कालीन लोक सेवक नायब तहसीलदार भिलाई-03 घनश्याम शर्मा, एवं तत्कालीन पटवारी, हल्का नम्बर-07 ग्राम-महुदा माखन लाल देशमुख एवं सनत कुमार पटेल ने अपने-अपने शासकीय कार्य का लोप करते हुये मिसल रिकार्ड चेक न करते हुये शासकीय पट्टेदार की भूमि का नामांतरण जारी किया गया है। कृषि भूमि का स्वरूप परिवर्तित किया जाकर षडयंत्र के तहत भूमि की बिक्री की गई है।
मामले में तत्कालीन शासकीय लोक सेवक तत्कालीन पटवारी हल्का नम्बर-07 ग्राम-महुदा माखन लाल देशमुख, तत्कालीन पटवारी हल्का नम्बर-07 ग्राम-महुदा, सनत कुमार पटेल, तत्कालीन नायब तहसीलदार भिलाई-03 घनश्याम शर्मा, एवं विकेताओं एवं केताओं के विरूद्ध धारा-409, 467, 468, 471, 120 (बी) भादवि एवं 13(1) ए भ्रनिअधि 1988 संशोधन अधिनियम 2018 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।