मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल…….प्रदेश में बारिश थमते ही सड़कों की मरम्मत शुरू
रायपुर 16 अक्टूबर 2019/ लोक निर्माण विभाग द्वारा सुगम यातायात और जनसुविधा को ध्यान मंे रखते हुए बारिश थमते ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप विभागीय मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्याें में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए। लोक निर्माण संभाग कोरबा द्वारा पाली-पोडी-सिल्ली-रतनपुर सड़क 21.20 किलोमीटर का बीटी पंेच वर्क शुरू हो गया है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से निकलती है और बिलासपुर-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 रतनपुर मदवानी के पेण्ड्रा रोड मार्ग में मिलती है। यह कोरबा को बिलासपुर से जोड़ने वाला मुख्य जिला मार्ग है। इसी तरह लोक निर्माण संभाग दुर्ग में चिटनवीस मार्ग एल-3.40 किलोमीटर बीटी पेंच वर्क पूर्ण हो गया है। विभागीय मंत्री ने राज्य के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए गुणवत्ता के साथ मरम्मत के निर्देश दिए हैं।