CM साय विभागों की समीक्षा के साथ अन्य कार्यक्रमों में होंगे शामिल, BJP ऑफिस में चुनाव प्रभारी नबीन करेंगे बैठक
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विभागों के साथ बैठक जारी है. समीक्षा बैठक का आज तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री आज पीएचई के साथ गृह और जेल विभाग की समीक्षा करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ PHE मंत्री अरुण साव और गृह एवं जेल मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे. दुरुस्त क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता पर चर्चा होगी. गृह और जेल विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा होगी. बैठक में अधिकारियों को संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
सीएम साय आभार रैली को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजनांदगांव जिले के दौरे पर जाएंगे. सीएम साय राजनांदगांव के लिए शाम 6 बजे रवाना होंगे. शहर में मुख्यमंत्री आभार रैली को संबोधित करेंगे. वहीं शाम 7 बजे निजी होटल में भी आयोजित आभार सम्मेलन में सीएम साय शामिल होंगे.
भाजपा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन आज आएंगे रायपुर
छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन आज रायपुर आएंगे. नितिन नबीन शाम 4 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे. वहीं शाम 6 बजे प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेंगे. दूसरे दिन कोर कमिटी, क्लस्टर प्रभारी और लोकसभा संयोजक व सह संयोजकों की बैठक लेंगे. दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक लेंगे. उसके बाद शाम 4 बजे सांसदों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में नितिन नबीन चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद सांसद तोखन साहू आज लौटेंगे छत्तीसगढ़
बिलासपुर से सांसद बने तोखन साहू को बाद केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. पीएम मोदी के शपथ के बाद से तोखन साहू दिल्ली में ही थे. वह आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वह दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. भाजपा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत करेगी.
गर्मी छुट्टियां समाप्त होते ही 18 जून से शुरू होगा स्कूल प्रवेशोत्सव
बच्चों की गर्मी की छुट्टियां 18 जून को खत्म होंगी. ग्रीष्मकालीन छुट्टी समाप्त होते ही स्कूलों में प्रवेशोत्सव शुरू हो जाएगा. छत्तीसगढ़ में 18 जून से 10 जुलाई के बीच शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. साथ ही स्कूल में नए बच्चों का शाला प्रवेश होगा. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को प्रवेशोत्सव को लेकर निर्देश दिए हैं.
महेश नवमी महोत्सव में सेवा कार्य आयोजन
माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी का आयोजन माहेश्वरी समाज द्वारा आज किया गया है. पिछले रविवार को रक्तदान शिविर और खेलकूद प्रतियोगिताओं से महेश नवमी महोत्सव की शुरुआत हुई. सुबह 7.30 बजे रायपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा गुढ़ियारी में भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली जायेगी. भगवान शिव की सजीव झांकी सजायी जाएगी. पूजा के बाद संगीतमय भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा की शुरुआत होगी. शोभायात्रा का विभिन्न जगह स्वागत किया जाएगा. समाज के लोग परंपरागत परिधान मे उपस्थित होंगे और संस्कृति, विरासत का समाज के युवा वर्ग को महत्व बताएंगे. माहेश्वरी जिला सभा के अंतर्गत सभी संगठन शोभायात्रा मे सम्मिलित होकर महेश नवमी मनायेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मुंदड़ा,जिला अध्य्क्ष पवन करनानी,माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा,माहेश्वरी समाज गुढ़ियारी के अध्यक्ष बसंत राठी,महेश सभा के अध्यक्ष सुशील लाहोटी ने सभी सामाजिक बंधुओं को बधाई देते हुए सेवा कार्यों के संकल्प के साथ महेश नवमी मनाने का संदेश दिया है. महेश छात्रावास जी.ई रोड पर भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा. उसके बाद गोपाल मंदिर सदर बाज़ार मे भगवान महेश और गोपाल जी की विशेष पूजा आराधना रखी गई है. माहेश्वरी समाज द्वारा महेश ध्वज का ध्वजारोहण किया जाएगा. दोपहर में मेकाहारा के मरीजों को फल वितरण किया जाएगा. मेंकाहारा के बगल में स्थित मंगल भवन मे भंडारा का आयोजन किया गया है. माहेश्वरी सभा,माहेश्वरी महिला समिति,महेश्वरी युवा मण्डल एवं माहेश्वरी युवा मंडल (महिला) का संयुक्त आयोजन है. माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्य्क्ष स्व विजय कुमार दम्मानी के निधन होने से सादगी से महेश नवमी मनायी जाएगी. महेश नवमी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी सभा द्वारा प्रस्तावित सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है.