कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी, लापरवाही की वजह से किया कलेक्टर-एसपी को निलंबित-गृह मंत्री विजय शर्मा
रायपुर। बलौदाबाजार की घटना को लेकर प्रदेश में गरमाई सियासत के बीच उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने माना कि कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी को निलंबित कर दिया गया है. उनकी लापरवाही की वजह से ऐसा किया गया है.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बलौदाबाजार की घटना पर प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जितने भी वीडियो प्रकाश में आए, उससे बहुत सारी बातें स्पष्ट होती है. कुछ और भी बातें फीडबैक में आई, जिससे यह स्पष्ट हुआ. इसमें जांच की भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग है.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. गृह मंत्री होने के बाद भी मैं इस बात को कह रहा हूं. प्रदेश के पूरे जिले में क्या स्टैंडर्ड प्रोसिजर होना चाहिए, इस पर काम हो रहा है. सभी जिलों में इसे शीघ्र ही लागू कर दिया जाएगा.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने भाजपा की जांच कमेटी को लेकर कहा कि सभी पहलुओं पर जांच करना है. समाज के लोग प्रतिदिन मुख्यमंत्री के पास आकर कह रहे हैं. यह समाज का कोई विषय नहीं है. समाज संतुष्ट है, समाज का कहना है कि असामाजिक लोगों ने यह कार्य किया है. अब यह कैसे हुआ, क्या बताना चाहते हैं, ऐसे बहुत सारे बिंदु हैं, जिन पर जानकारी होनी चाहिए.
घटना को लेकर हो रही राजनीति पर विजय शर्मा ने कहा कि इस पर ना करें राजनीति तो अच्छा है, बल्कि इसमें जो दिख रहा है अगर उसको बता पाए तो समझ आएगी. मैंने कहा कि इसमें बहुत सारे नेतागण भी संलिप्त हैं, उस पर भी जांच हो रही है.
पूरी हो गई थी समाज की मांग
भाजपा पर अपनी विफलता को छुपाने के कांग्रेस के आरोप पर गृह मंत्री ने कहा, सरकार ने पहले ही समाज से बात शुरू कर दी थी. 10 तारीख से पहले ही इस मामले में न्यायिक जांच की घोषणा कर दी थी. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किया जा चुका था. समाज की जो मांग थी, वह पूरी हो गई थी. समाज का कोई मामला नहीं रह गया था. प्रशासनिक ढंग से जो होना था, उसमें जो दोषी हैं उसे पर कार्यवाही हो रही है, और आगे भी जांच की जाएगी.